बच्चे स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं या हो रहे है नशे के शिकार*


बोतल के ऊपर भी लिखा हुआ है की बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों  के लिए निषेध है

गांव के गली मोहल्लों में किराने की दुकानों और डेरियो पर भी बिक रहा कैफ़ीन नाम का नशा

आजकलअधिकतर बच्चे दुकान पर जाते ही स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं। मात्र 20 रूपये मे मिलने वाली इस ड्रिंक मे केफिन नाम का नशा मिलाया जाता है जो बोतल के ऊपर लिखा रहता है। आप बोतल के ऊपर लिखा हुआ बच्चों,गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों के लिए निषेध है।देख सकते है पर इसके बाद भी बच्चे अनजाने मे इस ड्रिंक का सेवन कर रहें है जो बच्चों को सीधा नशे की ओर धकेल रहा है और उनके स्वस्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। कैफ़ीने ऐसा नशा है जिसे छोड़ना बहुत कठिन हो जाता है ज़ब बच्चों को इसकी लत लग जाती है तो मातापिता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नशा घर परिवार बर्बाद करने और अपराध की तरफ ले जाने का एक बड़ा कारण है। अब तय आपको करना है अभी जागना है या बाद मे दुकानदारों से विनम्र निवेदन करता हूँ की आप बच्चों को स्टिंग ना दें । 2 या 4 रूपये कमाने के लिए किसी का भविष्य बर्बाद न करें।

Comments

Popular posts from this blog