करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर ठग आशीष सिंह "राजा" दौड़ा कर गया पकड़ा।
Lucknow.....
नोटिस चस्पा की कार्रवाई के बाद भी चला रहा था फरार।
आज फर्चुनर से जा रहे ठग राजा को पुलिस ने दौड़ाया तो गाड़ी छोड़ आटो से भागने की करने लगा कोशिश।
वहीं पुलिस ने इंस्पेक्टर ठाकुरगंज के नेतृत्व में घेराबंदी कर फिल्मी अंदाज में शातिर ठग राजा को धर दबोचा।
पकड़े गए शातिर ठग राजा पर ठाकुरगंज, वजीरगंज समेत अन्य कई थानों में दर्ज हैं ठगी के कई मामले।
👉रिपोर्टर विमल सोनी👈
Comments
Post a Comment