बेनीगंज के ईदगाह पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल ने सभी नमाजियों से हांथ मिला कर दी ईद की शुभकामनाएं।
बेनीगंज के ईदगाह पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल ने सभी नमाजियों से हांथ मिला कर दी ईद की शुभकामनाएं। कहा आपसी भाईचारा बनाए रखें।
हालिया नगर पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए ईदगाह पहुंचे तमाम पदों के प्रत्याशियों ने सभी को लगाया गले। कहा याद रखना। बेनीगंज_हरदोई।बेनीगंज नगर पंचायत से ईदगाह बेनीगंज हरदोई में ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई का दौर सुरू कृष्णा नगर बेनीगंज से निर्तमान सभासद बद्री विशाल गुप्ता जी व मान्नी लाल वर्मा व राजेश चौधरी व लव कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे
रिपोर्टर इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ से विमल सोनी
Comments
Post a Comment