-* थाना चुर्खी पुलिस ने दो गांजा अभियुक्त किये गिरफ्तार।
लोकेशन-* ग्राम बाबई चरसोनी रोड जनपद जालौन
*रिपोर्टर-* इंडिया रिपब्लिक से ब्यूरो चीफ रामदुलारे तिवारी की रिपोर्ट
जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरा ज राजा के निर्देशन में चलाए जा रहे क्राइम फ्री अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी कालपी डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी के कुशल नेतृत्व में । चुर्खी थाना प्रभारी शशि भूषण ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बाबई निवासी करन सिंह उर्फ बाबा पुत्र स्व०बैजनाथ सिंह से 550 ग्राम व लोकेंद्र सिंह उर्फ मूलु पुत्र करन सिंह से 1550 ग्राम नायजाज गांजा कुल 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया।ग्राम बाबई शिव मंदिर के सामने बाबई चरसौनी रोड से गिरफ्तार किया।चुर्खी थाना प्रभारी शशि भूषण वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश शर्मा का. शैलेंद्र सिंह का. इन्द्रेश, का.हरिनाथ सिंह का.अनिल यादव ने गिरफ्तार कर कार्रवाई करके जेल भेजा गया!
Comments
Post a Comment