विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर लोगों में शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान रैली निकाली
*लोकेशन-* विद्यालय मटैहिया
*रिपोर्टर-* इंडिया रिपब्लिक से तहसील निघासन से रितेश कुमार निघासन आज जहां एक तरफ झूठ बोलकर एक दूसरे को बेवकूफ बनाकर अप्रैल फूल कहकर खुश होने तथा अपने को होशियार समझने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर निघासन कोतवाली क्षेत्र के ग्रां पंचायत बैलहा के गांव मटैहिया से नवनिर्वाचित BDC बबलू यादव ने अपने गांव के विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर लोगों में शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान रैली निकाली यह रैली पूरे गांव में घुमाई गई और सभी बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा हमारे जीवन में जितना जरूरी सासों का है उतना ही शिक्षा का भी है इस अभियान रैली को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक संदीप चौरसिया सह. अध्यापक अनुराग सिंह, आदित्य जी रहे और बबलू भैया हमेशा शिक्षा के प्रति जागरूक करते रहते हैं
Comments
Post a Comment