भीनमाल के लाल ने साउथ फिल्म में कर दिया कमाल


सवांददाता राहुल सोनी, भीनमाल  ।

देसाई फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले बनने वाली साउथ तेलगु एण्ड हिन्दी मुवी "एस.एस. रामा" (श्री सीता रामा ) में भीनमाल के लाल जतिन वैष्णव ने अपना कमाल कर दिखाया है 

मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जतिन ने इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के बचपन का किरदार बखूबी निभाया है। स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर के कक्षा सप्तमी का छात्र खेलकूद के साथ-साथ पढाई में भी होनहार बालक है। फिल्म के डारेक्टर व फिल्म अभिनेता गोपाल देसाई और अभिनेत्री निमा कटारिया, देव ठाकर, साउथ व बोलीवूड के कई कलाकारों ने अपना अभिनय किया है। जतिन सन ऑफ ओमप्रकाश वैष्णव स्थानीय निवासी होने के साथ-साथ यह बचपन से ही होनहार तथा मेघावी छात्र रहा है । विद्यालय में भी कई बार इसने अपनी हुनर का परिचय देकर सभी को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कई बार किया । इस खबर से जतिन के सहपाठी फूले नहीं समा रहे हैं । यह फिल्म जुलाई-अगस्त माह में रिलीज होगी। जतिन के माता-पिता तथा रिश्तेदारों के साथ मोहल्ले वासी भी इस खुशी में शरीक होकर भीनमाल का नाम रोशन करने के लिए बधाई दे रहे है ।

Comments

Popular posts from this blog