कम्पोजिट विद्यालय घोंघी डैय्या के छात्रों ने लहराया परचम





कोराव जनपद प्रयागराज उ प्र

रिपोर्ट रूपचन्द निषाद

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा (NMMS)2022-23 का परिणाम आज घोषित किया गया जिसमें कम्पोजिट विद्यालय घोंघी डैय्या साजी कोरांव प्रयागराज के चार बच्चों का चयन हुआ है।

1)सतीश कुमार पुत्र श्री आनिका प्रसाद 

2)बृजेश कुमार पुत्र श्री शिवजतन

3)रीता सरोज पुत्री श्री राजेश कुमार 

4)ज्योति कुमारी पुत्री श्री कामता प्रसाद 

अब इन बच्चों को इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई हेतु₹1000 प्रति माह स्कॉलरशिप प्राप्त होगा।

(4 साल में 48000 ₹)

हमारे विद्यालय से कुल मिलाकर 7 बच्चे इस परीक्षा में प्रतिभाग किए थे। हमारे तीन बच्चे भले ही परीक्षा में चयनित नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा से रूबरू अवश्य हो गये।इन बच्चों की तैयारी से लेकर आवेदन कराना तथा परीक्षा में शामिल करवाने तक का कार्य सहायक अध्यापक उमेश कुमार के द्वारा कराया गया। हमारे चार बच्चे चयनित हो गये।

सभी बच्चों को सफलता की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ऐसे ही लगातार सफलता प्राप्त करते रहें। इस सफलता का श्रेय हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रंग लाल यादव, मनोज कुमार यादव (विज्ञान की तैयारी कराते है) के साथ-साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ को जाता है।सभी अध्यापकों को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई हो

Comments

Popular posts from this blog