नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन पर 11 यूनिट रक्तदान हुआ


रिपोर्टर राहुल सोनी पुनासा

भीनमाल राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर मानव सेवा सप्ताह का आयोजन राजस्थान में सब जगह के किया जा रहा हैं,इस दौरान सब जगह रक्तदान शिविर रखे जा रहे हैं!शुक्रवार को भीनमाल में भी मानव सेवा सप्ताह के तहत गोपाल राजपूत छात्रावास में राजपूत सेवा संगठन एवं भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया!शिविर में कुल यूनिट रक्त एकत्रित हुआ!इस कार्यक्रम में एडवोकेट रेवतसिंह राउता,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोकसिंह जैतावत, नरेंद्रसिंह पुनासा,भाजयुमो जुंजाणी मंडल अध्यक्ष खुमानसिंह राठौड़ पुनासा,रविशंकर जी दवे,उमरावसिंह पुनासा, कावतरा सरपंच गजेंद्रसिंह,राजेन्द्रसिंह फागोतरा, प्रताप सिंह पुनासा,प्रद्युमन सोनी पुनासा समेत कई लोग मौजूद रहे!

Comments

Popular posts from this blog