Posts

Showing posts from December, 2021

हफ्ते भर में पांचवी दुर्घटना

Image
त्योंथर रीवा, मुकेश सिंह रीवा।NH-30 के सोहागी पहाड़ में हुआ हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौके पर हुई मौत,दूसरा बाइक सवार गंभीर घायल, मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने घायल को पहुंचाया त्योंथर सिविल अस्पताल, उपचार है जारी,
Image
 60 लीटर कच्ची शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार !  बकतरा जिला सीहोर मध्य प्रदेश ! कालूराम दुबे कैमरामैन छत्रपाल सिंह चौहान! जिला सीहोर में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी श्री प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते के नेतृत्व में पुलिस चौकी बकतरा में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 26.12.21 को चौकी बकतरा थाना शाहगंज पर पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना मिली थी की एक युवक अपनी मोटरसायकल पर चार प्लास्टिक की कैन में अवैध कच्ची शराब लेकर रायसेन रोड़ बाड़ी तरफ से बकतरा आ रहा है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व्दारा चौकी बकतरा क्षेत्र में खनिज नाका के आगे वाहन चैकिंग लगाकर बाड़ी तरफ से आ रहे एक मोटरसायकल क्रमांक एमपी 38 एम.के. 0423 के चालक को रोका जिसकी मोटरसायकल पर दोनों तरफ दो-दो प्लास्टिक की कैन टंगी हुई थी जिन्हें चैक करते चारों कैन में 15-15 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी होना पायी। मौके पर आरोपी के कब्जे से कच्ची शराब करीब 6

समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहन पर योगी जी का गुड़गान

संवाददाता - अभिषेक मिश्रा  समाजबादी पार्टी बिधूना विधानसभा से टिकट के प्रवल दावेदार डॉ• नवल किशोर शाक्य के प्रचार वाहन से भारतीय जनता पार्टी का चर्चित गाना आयेंगे तो योगी जी का प्रचार हो रहा हैं जो कि आम जनमानस में कौतूहल का विषय बना हुआ हैं.! इस विषय पर जब दावेदार सपा प्रत्याशि से बात की गई तो डॉक्टर नवल किशोर ने अपने रथ पर भाजपा का प्रचार होने के लिये बताई भाजपा की साजिश, भाजपा नेताओं पर लगाया चालक को धमकाने व भाजपा का गाना खुद बजाकर मोबाइल में शूट करने का आरोप.!

श्रावस्ती सागर गांव प्राथमिक विद्यालय में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा दवाई निशुल्क वितरण किया गया हैं

रुद्र नारायण तिवारी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल श्रावस्ती जमुनहा क्षेत्र ग्राम पंचायत सागर गांव प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य सेवा गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन अवध प्रांत सीमा जागरण मंच एकल अभियान सेवा भारती विद्या भारती के संयुक्त तत्वावधान मैं आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर 26 सितंबर 2021 को निशुल्क औषधि वितरण किया गया है

सुशासन दिवस पर युवाओं ने निकाली अटल जन संपर्क रैली*

Image
पूरनपुर पीलीभीत:- आज दिनांक 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री  स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेयी  की जयंती  सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई । सुशासन दिवस पर आयोजित अटल युवा जन संकल्प रैली को पूरनपुर विधायक  बाबूराम पासवान  ने झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें मुख्यरूप से भाजपा नगर मंडल के साथ युवा मोर्चा पूरनपुर मंडल, कलीनगर मंडल एवं  घुंघचिहाई मंडल ने संयुक्त रूप से सहभागिता की।। रैली में कुल 200 से ज्यादा मोटरसाईकल मौजूद रही, जिसमें मुख्यरूप से जिलाउपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा , सुषमा देवी , भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष शुक्ला ,  बाइक विधानसभा रैली प्रभारी सूर्यवीर सिंह,  भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा, हिमांशु गुप्ता एवं अनिल वर्मा के साथ नगर उपाध्यक्ष शिवम शर्मा, अनुभव सनाढय, विशाल वर्मा, गुरजंट सिंह, नगर मंत्री लक्ष्य गुप्ता, अमित मिश्रा, अरविंद सिंह, मोइन रज़ा, कार्यालय मंत्री प्रशांत सक्सेना, सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश वर्मा व कार्यकारिणी सदस्य आलोक शंखधार, गौरव अग्निहोत्री एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।  पूरनपुर से इंडिया रिपब्लिक के लिए ज्ञान प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर निघासन के लोकप्रिय विधायक मा.शशांक वर्मा की अगुवाई में निकाली गई बाइक रैली

Image
निघासन खीरी निघासन विधायक पटेल शशांक वर्मा की अगुवाई में निघासन से समारोह स्थल ढखेरवा चौराहा पहुँची बाइक रेली जहाँ पर मुख्यअतिथि *सांसद ब्रजभूषण सिंह प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा* का विधायक शशांक वर्मा ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह क्षेत्रीय विधायक के बड़े भाई डॉक्टर इन्द्ररेश्वर वर्मा जिला महामंत्री  विनोद लोधी देवेंद्र चतुर्वेदी दमोदर मौर्य दीपक गुप्ता शशिकांत चतुर्वेदी. कमलेश वर्मा. रामकुमार मौर्या  रविकांत सोनी पिंटू कनौजिया सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट
Image
  भाजपा मण्डल मड़वास द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्मजयंती मनाई गई सीधी मध्यप्रदेश राजीव द्विवेदी आज दिनांक 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास द्वारा भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास के ऊर्जावान मण्डल अध्यक्ष *आदरणीय श्री कृष्णलाल पपयासी (छोटू ) जी* की अध्यक्षता मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती मनाया गया एवं भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास द्वारा श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के निर्देशानुर श्रद्धेय श्री अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि मण्डल मड़वास अंतर्गत ग्राम केंद्र मड़वास,  ग्राम केंद्र महखोर, ग्राम केंद्र गिजवार, ग्राम केंद्र पथरौला किया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं मण्डल स्थित मड़वास अस्पताल पर मरीजो को फल बितरण कर जन्मजयंती मनाई गई! उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के वरिष्ठ नेता जिला सीधी क
Image
रू. 3537.95 लाख लागत की 98 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण व शिलान्यास रू. 3002.55 लाख लागत की 87 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास रू. 535.40 लाख लागत की 11 परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण *दिनेश कुमार मंडल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल* ।बहराइच जिले के विधानसभा क्षेत्र महसी अन्तर्गत रमपुरवा चौराहा पर आयोजित विशाल जनसभा, लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रू. 535.40 लाख लागत की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा रू. 3002.55 लाख लागत की 87 परियोजनाओं का शिलान्यास कुल रू. 3537.95 लाख लागत की 98 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिला पंचायत बहराइच की रू. 226.46 लाख लागत की 09, यू.पी. सिडको की रू. 120.00 लाख लागत की 01, यू.पी.आर.एन.एस.एस. की रू. 188.94 लाख लागत की 01 परियोजना कुल रू. 535.40 लाख लागत की 11 परियोजनाओं/कार्यों का लोकार्पण किया गया।  इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग की रू. 859.31 लाख लागत की 3, उ..प्र. प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. निर्माण इकाई-22 की रू. 320.1
Image
 हैडिंग  अम्बाह में आज एडवोकेट एकादश और जजों के बीच हुआ क्रिकेट मैच लोकेशन अम्बाह मुरैना मध्यप्रदेश रिपोर्ट मलखान सिंह तोमर एंकर  एडवोकेट एकादश और जजों के बीच आज पचासा ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमें टॉस जीतकर एडवोकेट एकादश ने फील्डिंग करने का फैसला लिया पहले बैटिंग करने वाली टीम जज इलेवन ने 20 ओवर में 222 रनों के लक्ष्य एडवोकेट एकादश को दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडवोकेट एकादश ने 20 ओवर में 176 रन ही बना पाई और 47 रन से मैच हार गई।
Image
जैतवारा पुलिस ने वाहन चेकिंग कर की चलानी कारवाही  लोकेशन जैतवारा  रिपोर्ट राजेश तिवारी पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन व डीएसपी मुख्यालय ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में *जैतवारा* थाना प्रभारी निरीक्षक सुरभि शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने जैतवारा - बिरसिंहपुर स्टेट हाईवे 52 मुख्य सड़क मार्ग में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर की वाहनों की जांच, यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही। इस दौरान एस आई  विजय सिंह ,ए एस आई मारतङ सिंह, एएसआई नेक सिंह  दयाराम ऋषि द्विवेदी गजेंद्र सिंह,अभिलाष सिंह और अन्य सिपाही रहे।

पुलिस सहायता केंद्र टिकरी के पास हुआ बहुत बड़ा हादसा ट्रक के नीचे आ जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत व दूसरे व्यक्ति को आई गंभीर चोटें

Image
अभी-अभी सीधी मड़वास मार्ग के टिकरी में हुआ बड़ा हादसा हम बात कर रहे हैं टिकरी की जहां करीबन 6:00 बजे दो बाइक सवार व्यक्ति ट्रक के नीचे आ गए, UP 50 BT 9540 ट्रक क्रमांक है,  जिसमें मोटरसाइकिल चालक राम लाल यादव, पिता बाबूलाल यादव, उम्र 27 वर्ष ग्राम रौहाल पोस्ट जूरी ट्रक के टायर के नीचे आ जाने के कारण घटनास्थल में ही मृत्यु हो गई। जहां दूसरा व्यक्ति नागेंद्र सिंह, पिता तेजबली सिंह, निवासी रौहाल जिसको चोटे आई हैं  मौके में टिकरी पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ प्रभारी श्री डीके रावत के द्वारा तत्काल घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया एवं मृत पड़े बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मझौली भेज दिया गया,

देर रात तक नहीं हुआ पंच ,सरपंच और जनपद सदस्यों के चुनाव चिन्ह का आवंटन,

Image
लोकेशन __नईगढ़ी रीवा, रिपोर्ट - अभय प्रताप सिंह नईगढ़ी जनपद प्रांगण में अंधेरा कायम, *देर रात तक नहीं हुआ पंच सरपंच और जनपद सदस्यों के चुनाव चिन्ह का आवंटन जनपद प्रांगण में हजारों महिला पुरुष अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़* जनपद प्रांगण में अंधेरा कायम प्रकाश की भारी कमी देखी गई*छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कड़ाके की ठंड में महिलाएं इधर उधर ठंड से अपने आप को बचाने में लगी* शासन प्रशासन के द्वारा नहीं की गई कोई समुचित व्यवस्था , चुनाव चिन्ह आवंटन में अभी कितना समय लगेगा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा*

नगर रक्षा समिति के सदस्यों की ली गई बैठक

Image
लोकेशन डभौरा,रिपोर्ट राकेश दुबे रीवा एसपी नवनीत भसीन के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर  अतरैला  थाना परिसर में एसडीओपी समरजीत सिंह द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों की ली गई बैठक,... बैठक के दौरान त्योंथर जवा डभौरा से उपस्थित सैकड़ों रक्षा समिति के सदस्यों को पंचायत चुनाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश,... वहीं कोविड-19 के दौरान ग्राम एवं नगर के रक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका के बारे में चर्चा कर उनका किया गया उत्साहवर्धन,... इस दौरान एसडीओपी समरजीत सिंह, अतरैला थाना प्रभारी  कन्हैया सिंह बघेल पनवार थाना प्रभारी ,  महेंद्र सिंह जवा थाना प्रभारी वीर भान सिंह डभौर थाना प्रभारी शिवांगी गरग बीरपुर चौकी प्रभारी , शोभा सिंह हडहाई चौकी  प्रभारी pk सिहा ,   सहित पुलिस के स्टॉफ व  रक्षा समिति के सदस्य रहे मौजूद,... बता दे उक्त कार्यक्रम में एसपी नवनीत भसीन स्वंय शामिल थे   श्री नवनीत भसीन सर   ने कहा है कि नगर रक्षा समिति पुलिस की नाक एवं कान  है कार्यक्रम के दौरान अतरैल थाना परिसर में एसडीओपी समरजीत सिंह द्वारा बताया गया है कि हर नगर अच्छा समिति की सदस्य का दायित्व 

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नाईट कर्फ्यू का आदेश किया जारी

 भोपाल-- आज से रात्रि कालीन करफु।  रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगो की आवा जाही पर रहेगी रोक दोंनो डोज वालो को नया साल मनाने की रहेगी छूट मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिग् जरूरी राजा सरकार द्वारा नई गाइड लाइन जारी।  पालन न करने पर स्पॉट फाइन।

विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा करवाने हेतु कुलपति को सौंपा ज्ञापन पत्र

Image
रीवा(मध्यप्रदेश), रिपोर्ट-गणेश तिवारी कोरोना महामारी अपने नए स्वरूप ओमीक्रोन के साथ तेजी से देश व प्रदेश में अपने पैर पसार रही है। ऐसी स्थिति में पूर्ण रूप से वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमण का डर बना हुआ है सरकार का भी यही प्रयास है कि इस महामारी को फैलने से रोका जाए और छात्र-छात्राओं के भविष्य से भी खिलवाड़ नहीं किया जाए लेकिन अगर हजारों छात्र एवं छात्राएं फिजिकल रूप से विद्यालय पर महाविद्यालय में उपस्थित होकर परीक्षा देंगे तो कहीं ना कहीं यह कोरोना संक्रमण को न्योता देने जैसा ही होगा जिससे लाखों की संख्या में छात्रों का जीवन संकट में पड़ जाएगा जिसको लेकर आज रीवा जिला के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में एकत्रित होकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य जी को ज्ञापन पत्र सौंपा ज्ञापन पत्र के माध्यम से छात्रों के संयुक्त मंडल ने मांग की है कि पूर्व में जो परीक्षाएं संचालित करने का तरीका था यानी ऑनलाइन प्रणाली एवं ओपन बुक सिस्टम वह उपयुक्त है और उसी से विश्वविद्यालय द्वारा यूजी एवं पीजी की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा कराई जाए एवं अगर शास

मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ मेहुती में फाइनल मैच,

Image
कोटर सतना रिपोर्ट, राजीव द्विवेदी:- कोटर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी के मुुख्य अतिथि फाइनल मैच में पहुंचकर और युवाओं का जोश बढ़ाया यह मैच अमर शहीद विजय भूषण तिवारी के स्मृति मे आयोजन किया गया था जिसके फाइनल मैच में रामकृष्ण तिवारी ने पहुंचकर और लोगों का मनोबल बढ़ाया साथ ही रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि मेेेहुती गांव एक ऐसा गांव है जहां हर घर से  एक आदमी सेना का जवान है और वह हमारे भारत माता की रक्षा करने के लिए अपना बलिदान भी देने के लिए तैयार रहता है साथ ही राम कृष्ण ने बताया कि यहां के बच्चे 12वीं पास करने के बाद और अपना दौड़-धूप चालू करके और आर्मी में जाने की कोशिश करते हैं और वह वो भी जातेे हैं अगर मेहनत करेंगे तो होंगे क्यों नहीं मेहनत करने वाला ही आगे बढ़ता है रामकृष्ण तिवारी ने यह भी बताया है कि आप लोगों को कोई भी चीज की जरूरत पड़ेगी तो आप लोग हमें बताएं हम सरकार के माध्यम से आप तक हर सेवाएं उपलब्ध कराएंगे कार्यक्रम को आयोजित करने में भारतीय सेना के जवान देश भक्त सतकी तिवारी, शशांक तिवारी हर्ष तिवारी ,विष्णु दिगम्बर पाण्डेय का योगदान महत्वपूर्ण रहा ,एवं क्रिकेट टूर्नामेंट म
Image
जनपद औरैया के तहसील बिधूना मे तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ.! रिपोर्टर अभिषेक मिश्रा  श्री अरविंद दुबे जी इकतरफा मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुये तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम अध्यक्ष:- श्री अरविन्द दुबे 57 वोट श्री विनोद सिंह सेंगर 32 वोट श्री अरविन्द यादव 31 वोट महामंत्री:-   अनिल यादव 61 वोट  अम्बरेश सेंगर 38 वोट ओम प्रकाश त्रिपाठी 21वोट कोषाध्यक्ष :- पंकज बन्धुवर 65 वोट सतीश प्रजापति 55 वोट
Image
 * निघासन क्षेत्र के धौरहरा मे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ने जनाब चशमुद्दीन अंसारी की तैमूर टीवीएस शो रूम के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया * धौरहरा खीरी:- जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन के धौरहरा में  आज दिनांक 22/12/2021 दिन बुधवार को  चशमुद्दीन अंसारी की तैमूर टीवीएस शो रूम का उद्घाटन 138  विधानसभा निघासन के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि 138 विधानसभा निघासन के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा जी थे। जिसमे इंजीनियर  धनीराम मौर्य जी और पूर्व सदस्य महिला आयोग की राज्य मंत्री डॉक्टर बेनजीर उमर  जिला अध्यक्ष श्री राम पाल डॉक्टर आर ऐ उस्मानी कय्यूम चैयरमेन  आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से कैमरामैन मोहम्मद अमीन खान के साथ  ब्यूरो चीफ कमाल अन्सारी की खास रिपोर्ट
 * ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम उत्सव ब्लाक संसाधन केंद्र जनपद के सभी प्रांगण में आयोजित किया गया * रुद्र नारायन तिवारी इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल निपुण भारत के अन्तर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने हेतु श्रावस्ती शिक्षा क्षेत्र जमुनहा अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम उत्सव आज दिनांक 21/12/2021/ को ब्लाक संसाधन केंद्र जमुनहा के प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुनहा सुश्री सुनीता वर्मा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जमुनहा संयुक्तके अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हरीश जयसवाल गांधी SDM जमुनहा श्री सौरभ शुक्ला ग्राम प्रधान बरगदहा हरिद्वार प्रसाद आर्य अध्यापक चन्द्र मोहन वर्मा ने सम्बोधित करते हुए शिक्षा को बढ़ावा दिया है तथाSDM जमुनहा सौरभ शुक्ला ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक माता के रूप में बढ़ावा दिया है तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुनहा जिला पंचायत सदस्य हरीश जयसवाल गांधी SDM जमुनहा सौरभ शुक्ला ग्राम प
Image
  इंडिया की तरह आधार कार्ड लागू हुआ नेपाल में जिसका नाम राष्ट्रीय पहचान पत्र नाम दिया गया बनाने का कार्य शुरू महाराजगंज उत्तर प्रदेश :- भारत के तर्ज पर नेपाल में भी राष्ट्रीय पहचान पत्र बनना शुरु  हो गया  है । भारत में इसका नाम आधार कार्ड दिया गया है।जब कि नेपाल में इसका नाम राष्ट्रीय पहचान पत्र के नाम से जाना जायेगा।  नेपाल के जिला रुपन्देही के गाँव पालिका अमवा  में बुधवार से राष्ट्रीय पहचान पत्र को बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो हिंदुस्तान के आधार कार्ड की तर्ज पर बनाया जा रहा है। भारत में आधार कार्ड बना हुआ है ठीक उसी प्रकार नेपाल में राष्ट्रीय पहचान पत्र बनना शुरु हो गया है। हिंदुस्तान में इसका नाम आधार कार्ड दिया गया है । नेपाल में  राष्ट्रीय पहचान पत्र नाम दिया गया है।जिस  में फिंगर स्कैनिंग, नेत्र स्कैनिंग, फ़ोटो खींच कर बनाया जा रहा है ।इसे बनाने के लिए नेपाल में  केवल नागरिकता प्रमाण पत्र लिया जा रहा है। नागरिकता को आधार मानकर राष्ट्रीय पहचान पत्र की प्रक्रिया शुरू कर दीगयी है।जिस में नेपाल के नागरिक उत्सुकता दिखाते हुए इस कार्य  को कतारबद्ध होकर अंजाम देरहे हैं।    इस
Image
 * गरीब व असहाय   लोगों को  बांटे गए  कमर ठंड को  बढ़ते हुए  देखकर  गरीब  मजलूम  बे सहाय  लोगों को 138  निघासन विधानसभा के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ने खरवाहिया गांव में जाकर किया जनसम्पर्क और बाटे निशुल्क कम्बल* खरवाहिया:- जनपद लखीमपुर खीरी  के तहसील निघासन के खरवाहिया में आज दिनांक  21/12/2021दिन  मंगलवार को 138 विधानसभा निघासन के गांव खरवाहिया में पहुँचे पूर्व  विधायक  आर एस कुशवाहा जहां उन्होंने ग्रामीणों से किया जनसंपर्क और बाटी निशुल्क कंबल गरीब असहाय के खिल उठे चेहरे और पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ने लोगों से बातचीत भी की और उनका जाना और और सभी परिवार के लोगों से जानकारी की और ऐसी ठंड मैं लोगों का होता है बुरा हाल गरीब असहाय परिवार के लोगों को जिंदगी गुजारना हुआ मुश्किल ऐसे में 138 विधानसभा निघासन के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा इनकी  जितनी  प्रसंशा की जाए  वह कम होगी व तारीफे कबिल है। इनको  क्षेत्र की  जनता  बहुत ज्यादा  प्यार  व सम्मान  देती है  उसी तरह  से जनता को  देखते हैं  समझते हैं  वाह  जनता की  दुख  दर्द  को  समझते हैं  जहां पर  जनता  परेशान  होती है  तो  जनता की परेशानी
Image
 घरेलू कलह के चलते युवक ने की आत्महत्या लखनऊ.. दुबग्गा मधवापुर संवाददाता अब्दुल रहीम आजाद आपको बता दें मामला अयोध्या पुरी कॉलोनी मधवापुर थाना ठाकुरगंज बताया जा रहा है जहां पर पप्पू तिवारी उर्फ दिलीप तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद तिवारी 33 वर्ष ने अपने दुकान में पंखे से लटक कर अपने ही मफलर से फांसी लगा ली आत्महत्या की वजह घरेलू क्लेश बताया जा रहा है बताया यह भी जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी वह परिवार से दूर रहता था काफी समय से तनाव में रहने के कारण युवक ने फांसी लगा ली मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होता मऊगंज   मिलेनियम कंपनी द्वारा मऊगंज के उत्सव मैरिज गार्डन में रखा गया सेमिनार जिसमें मऊगंज के सभी पत्रकारों का रखा गया सम्मान समारोह अब इस कंपनी से जुड़कर बेरोजगारों के सपने  हो सकेंगे साकार Rewa l इस  कोरोनाकाल  ने जहां एक ओर लोगों के आय के साधन को लील लिया है और धीरे-धीरे लोगों की जेबें ढीली होती जा रही हैं,   वहीं बिलेनिया प्राइवेट लिमिटेड  कंपनी , जो  अनवरत रूप से  बाजार में  अपने उत्पादों को मुहैया करा रही है,  ने बेरोजगारों को ना सिर्फ़ आय के साधन मुहैया कराएं बल्कि उन्हें गिफ्ट के साथ-साथ सैलरी भी दे रही है l  इस कंपनी से जुड़कर नवयुवक जो बाहर अपना घर- बार छोड़कर नौकरी की तलाश में भटकते फिरते थे, उन्हें अब कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है l स्थानीय स्तर पर ही काम करके लोग अच्छा खासा मुनाफा और तनख्वाह प्राप्त कर रहे हैंl  मजे की बात तो यह है कि मिलेनिया से जुड़ने वाले लोग ना सिर्फ नवयुवक हैं बल्कि बुजुर्ग लोग भी साइड इनकम की तलाश में इस कंपनी से जुड़कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं l धीरे धीरे यह कंपनी लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाने में

अपना मऊगंज स्वक्ष मऊगंज अभियान के तहत नए आयाम को छूने की तैयारी नगर पंचायत मऊगंज द्वारा*

इस समय मऊगंज नगर पालिका द्वारा अपना मऊगंज वक्त स्वच्छ मऊगंज अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नगर पंचायत सीएमओ महेश पटेल जी,और विधायक प्रतिनिधि सुलेद्र गुप्ता (गेदेबाबू) द्वारा नगर पंचायत के समस्त स्वच्छता विभाग के स्टाफ को साथ लेकर सुबह 7:00 बजे से ही वार्डो में उतर कर की जा रही है नालियों की सफाई,  प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत जिले में जो नगर पंचायतों का सर्वेक्षण किया जाता है उसमे आज तक मऊगंज ने कोई अपना विशेष स्थान हासिल नहीं किया है उसी के देखते हुए नवागत नगर पंचायत मुख्य अधिकारी महेश पटेल और विधायक प्रतिनिधि( गेदे बाबू )द्वारा यह बीड़ा उठाया गया है इस बार मऊगंज को स्वच्छता के सर्वेक्षण में जिले में टॉप पर लाना है जिसके चलते मऊगंज में सुबह से ही स्वच्छता अभियान प्रारंभ हो रहा है ,अब देखना यह है कि मऊगंज इस स्वच्छता सर्वेक्षण में कौन सा स्थान हासिल कर पाता है, यह देखने वाली बात है ? मऊगंज के जनता जनार्दन के लिए खुशी की बात यह है कि कम से कम प्रतिदिन नगर की सफाई तो हो रही है , लोगों ने अपना विचार भी व्यक्त किया🙏🙏🙏
Image
  भारतीय जनता पार्टी मंडल मड़वास में नवनिर्मित महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत सीधी मध्यप्रदेश राजीव द्विवेदी आज दिनांक 20/12/2021 को भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास अंतर्गत महखोर मे जिला सीधी के नवनिर्मित महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष *आदरणीया श्रीमती पूनम सोनी जी* का मंडल मड़वास में प्रथम आगमन हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी मंडल मड़वास के ऊर्जावान मंडल अध्यक्ष *आदरणीय श्री कृष्ण लाल (छोटू) पयासी जी* महिला मोर्चा मण्डल मड़वास की अध्यक्ष *आदरणीया श्रीमती कुसुम मिश्रा जी* पूर्व जनपद अध्यक्ष मझौली *आदरणीय मोहम्मद साबिर जी* जिला कार्यसामित सदस्य *आदरणीय मारकंडे मिश्रा जी* जिला कार्यसामित सदस्य *श्रीमती शान्ति साहू जी*  पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल अध्यक्ष *आदरणीय निर्देश जायसवाल जी* युवा मौर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  *आदरणीय मार्तण्ड चतुर्वेदी जी* युवा मोर्चा मझौली मंडल के मंडल अध्यक्ष *आदरणीय बजरंगी गुप्ता जी* किसान मोर्चा मंडल मड़वास के अध्यक्ष *आदरणीय गंगा शुक्ला जी* महिला मोर्चा मंडल मड़वास की उपाध्यक्ष *श्रीमती विमला सोनी जी* महखोर ग्राम केंद्र के संयोजक *आदरणीय दिलराज यादव जी* *आदर

वीर शहीदों के बलिदान से मिली देश को आजादी:संजीव खरे

Image
शाहबाद हरदोई   डॉ शेखर द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़, शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम आलमनगर में नखासे वाली बगिया में डॉ सोम शेखर दीक्षित की अगुवाई में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव समारोह में क्षेत्रवासियो का भारी जनसमूह उमड़ा।भारतीय स्वतंत्रता के 75वें साल पर आयोजित अमृत महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।     समारोह का शुभारम्भ जिला कार्यवाह संजीव खरे ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करके किया।इसके बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।नालन्दा शिक्षण संस्थान और श्री राजेश्वरी देवी इंटर कालेज के बच्चो ने शहीद भगत सिंह के जीवन और शहीद देशभक्तों पर आधारित नाटक का मंचन किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों से गुंजायमान रहा।मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से इस देश को आजादी मिली है।हम सब देश की स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ को हम सभी अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।इस आजादी के लिये अनेक वीर देश भक्तों ने अपने प्र

बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ठोकी चुनावी ताल एवं कई नेताओं को कराया सदस्यता ग्रहण

Image
लखनऊ मोहनलालगंज- मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए बसपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने विधानसभा उम्मीदवारों की हौसला अफजाई करते हुए बैठक में प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा की। काशी स्वर इंटर कॉलेज खेल मैदान मोहनलालगंज पर आयोजित मंडल स्तरीय बैठक के मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा ने बसपा प्रत्याशियों की घोषणा की। सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष श्री अमलन विश्वास को भी बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता सतीश चंद्र मिश्रा जी द्वारा कराया गया। सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष एवं विवेकानंद फाउंडेशन से जुड़े पश्चिम बंगाल निवासी श्री अमलन विश्वास ने कहा कि मैं बसपा के हाथों को और मजबूत करने आया हूं।उन्होंने कहा कि बाबा साहब की एक किताब पढ़ कर मुझे एहसास हुआ कि एक अकेले व्यक्ति ने समाज को बदलने के लिए कितना कठिन प्रयास किया था जिससे मेरी आस्था उनके साथ जुड़ गई।चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ बसपा को मजबूत करना है फिलहाल चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।उन्होंने मौजूदा सरकार को तंज कसते हुए कहा कि सांप्रदायिकता की राजनीति कर सत्ता में आई भाजपा  सरकार ने सिर

कीर समाज के अध्यक्ष पद पर तेजू बाबा निर्विरोध निर्वाचित,

उज्जैन मध्यप्रदेश:- अखिल भारतीय कीर समाज धर्मशाला श्री राम जानकी मंदिर समिति उज्जैन के पद पर युवा कर्मठ तेजस्वी ऊर्जावान हंसमुख दिलेर जाबाज समाज सेवी  तेजू बाबा निर्वरोध नव निर्वाचित अध्यक्ष निर्वाचित हुए,, आज के इस महा अधिवेशन में मालवाअंचल,, नर्मदाअंचल,, के समस्त समाजगण आए और साथ, सहयोग, समर्थन आर्शीवाद प्रदान किया, लगभग 2000 से भीअधिक जन सैलाब उपस्थित हुवा,उसके साथ ही  भोजन प्रसादी भंडारा हुवा,, समाजदाता द्वारा भंडारे हेतु दान राशि भी दी गई। आज के कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता आदरणीय श्री रामप्रसाद जी चौहान कीर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कीर समाज आदरणीय श्री बनेसिंह जी कीर पुर्व बैंक मैनेजर श्याम सिंह जी चौहान मानसिंह जी पटेल,, मांगीलाल जी गुलाबसिंह जी शिवनारायण जी, नरबतसिंह नेताजी  , विक्रम सिंह पटेल भारतसिंह, अशोक  सरपंच, ईश्वर सोलंकी, मोहन ठेकेदार, महेश सरपंच, दुलेसिंह जी सरपंच इंदर सिंह, पप्पूसिंहजी ,प्रकाश जी, संतोष जी, कमल सोलंकी, अनोखी जी, मनीष चांदना ,विष्णु नेता,योगेश चौहान, राकेश जी प्रभुलालजी,कुलदीप सिंह,धर्मेंद्र चौधरी, राधे दायमा, अनिल जी,, आदी दूर दराज से पधारे समस्त समाजगण न

विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया जन सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास*

Image
महराजगंज उत्तर प्रदेश  बृजमनगंज: भारतीय जनता पार्टी के विधायक बजरंग बहादुर सिंह जी ने ग्राम फुलमनहा टोला लेहरा बाजार में कब्रिस्तान तक 29 लाख के सीसी रोड शिलान्यास का  किए है तथा लेहरा स्टेशन से मिश्रवालिया तक प्रधान मंत्री सड़क की स्वीकृत भी कराये। इसके साथ ही   बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा बिशुनपुर अदरौना , शिवपुर  नयनसर, कवलपुर, बंजरहा सोनवरसा  व गुजरौलिया सीसी रोड का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने कहा भाजपा के शासन में देश और प्रदेश में बिजली , पानी ,सड़क,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कदम उठाया गया है।आज हर गांव में पक्की सड़क और सीसी रोड नजर आ रहे है।विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार का नारा है, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास।  इस  दौरान माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योजनाओं की  प्रसंशा भी किये प्रदेश सरकार अनके योजना संचलती की है जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक पटवा भूतपूर्व प्रधान अमित पासवान ब्लॉक प्रमुख  उदय राज यादव चंदू सिंह ,जे पी गौंड ,योगन्देर यादव  , विवेक चौहान , बब्लू चौरशिया,अशोक पांडेय ,मनोज जायसवाल आदि गांव क
Image
 मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष हिंदूवादी नेता पवन सोलंकी ने 15 सालों में हजारों लोगों की मदद कर लाखों लोगों का दिल जीता रिपोर्ट- राजीव द्विवेदी भोपाल  मध्यप्रदेश  उपाध्यक्ष हिंदूवादी नेता  पवन  सोलंकी  जिन्होंने 5 जनवरी 2004 से समाज सेवा आंरभ की और 5 नवंबर 2021 तक हजारों गायों की जान बचाई पवन सोलंकी ने अभी तक  भोपाल  इंदौर  उज्जैन   रतलाम  नीमच  मंदसौर  सीहोर  धार खरगोन  अलीराजपुर  ब्यावरा  बुरहानपुर  महू  मक्सी पीथमपुर  उन्हेंल  जावरा  सोनकच्छ  बड़नगर  देवास  जैसे अनेकों जिलों में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए गौ माता के सींग पर लाल रेडियम लगाया था ताकि कोई बड़ा रोड़ हादसा ना हो इस लाल रेडियम से रात्रि में चल रहे वाहन चालक को दूर से ही पता चल जाता हैं की रोड़ स्थित गौ माता बैठी हुई हैं । हिन्दूसंगठन  मध्यप्रदेश  उपाध्यक्ष  पवन सोलंकी  ने महावीर जयंती के दिन एक महिला को बचाया जो कलेक्टर बंगले के बाहर आत्महत्या कर रहीं थी आपकों बता दें कि महिला अपने साथ हुई घटना के बारे मैं रिपोर्ट दर्ज कराने चार बार थाने गई लेकिन थाना दूसरा लगना बता कर महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं कि  पवन सोलंकी  ने तत्काल एसपी स

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए पकड़ा ए तीन आरोपी !

Image
बकतरा जिला सीहोर मध्य प्रदेश:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सीहोर श्री मयंक अवस्थी साहब के निर्देशन में जिला सीहोर में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी श्री प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते के नेतृत्व में पुलिस टीम व्दारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन आरोपीयों को अवैध गांजा 8.700 कि.ग्रा व एक इन्डिका कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।       दिनांक 17.12.21 को थाना शाहगंज के चौकी बकतरा में चौकी पर मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई थी की एक इण्डिका कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 9101 में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर गुगलवाड़ा की तरफ जा रहे हैं ।  मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए चौकी बकतरा क्षेत्र के जोनतला-भारकच्छ रोड़ पर पुलिस व्दारा घेरा बंदी कर इण्डिका कार क्रमांक एमपी 09 सीसी 9101 को रोककर कार की तलाशी लेते कार की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा 8.700 कि.ग्रा. कीमती करीब 90000 रुपये मिला

विमला समिति के सदस्य सतीश बागरी ने रक्तदान कर जरूरतमंद को दिया जीवन दान*

Image
राजीव द्विवेदी, सतना मध्यप्रदेश विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति लगातार जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराकर दे रही जीवनदान 830 वा रक्तदान आज जिला अस्पताल सतना में समाजसेवी सतीश बागरी सत्तू नवस्ता ने शिवम नामदेव को रक्तदान कर दिया जीवन दान सतीश ने बताया की मैं गरीबो के लिए उनके तत्पर खड़ा रहना मेरा मकसद है, मेरा चुनाव जीतना मकसद नहीं है आप सबके दिलों में जगह बना लूं यही मेरे लिए मेरी जीत है और आज मैंने वार् क्रमांक 5 से फार्म भरने से पहले किया रक्त दान राजनीति  को सेवा का माध्यम उद्देश्यों को लेकर अपनो के बीच जाऊंगा , युवा हु और अपने रास्ट्र, अपने प्रदेश, अपने जिले, अपने  वार्ड, अपने छेत्र, अपने गाँव, की परिस्थियों से वाकिफ हु । आज रास्ट्र की योजनाओं को पूर्ण रूप से जनमानस तक पहुचा पाऊ संकल्पित हु , इसी तारतम्य मैं छोटे भाई रवि नामदेव जी को आवश्यकता पड़ी और अपने रक्त को दान कर आत्म संतुष्टि मिली, ज्यादा तो नही कहूंगा क्यो की करके दिखाने मैं जो हर्दयबोध होता है वो बोलने से कही ज्यादा, किंतु वचन बध्द हु ,अपने और अपनों के लिए ।
Image
भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास की कार्यसामित की बैठक संपन्न, राजीव द्विवेदी सीधी मध्यप्रदेश आज दिनांक 17/12/2021 को भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास की कार्यसामित की बैठक आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के यशस्वी जिला अध्यक्ष *आदरणीय श्री इंद्राशरण सिंह चौहान जी* विशिष्ट अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के जिला उपाध्यक्ष और मण्डल मड़वास के प्रभारी *आदरणीय प्रमोद द्विवेदी ज़ी* भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष *आदरणीय श्री चंद्रपाल सिंह उइके जी* भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष *आदरणीय लोरिक यादव जी* भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और जिला कार्यसमिति सदस्य *आदरणीय डॉ यूके श्रीवास्तव ज़ी* एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल मड़वास के ऊर्जावान मण्डल अध्यक्ष और जमुआ नम्बर 1 से जनपद सदस्य *आदरणीय श्री कृष्णालाल (छोटू ) पयासी ज़ी* के अध्यक्षता में संपन्न हुई ।कार्यक्रम की शुरुआत सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा वीणा वादिनी माँ सरस्वती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्
Image
  अत्यंत हर्ष का विषय है कि ब्राह्मण समाज के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव का सम्मान करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने श्रीमती कल्पना दुबे की क्षमताओं को देखते हुए उनको जिले का शहर संगठन मंत्री प्रकोष्ठ पाल से पदोन्नति किया है   सतना मध्यप्रदेश राजीव द्विवेदी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे एवं महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अभिलाषा मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष प्रीति तिवारी जिला उपाध्यक्ष उषा त्रिपाठी एवं शहर अध्यक्ष सविता त्रिपाठी नगर द्वारा श्रीमती कल्पना दुबे को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा शहर संगठन मंत्री महिला प्रकोष्ठ पद की जिम्मेदारी से सुशोभित किया गया  आशा है कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा स्थापित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शीघ्र ही कार्यकारिणी का संपूर्ण जिले में प्रचार प्रसार कर अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक बहन करेंगी एवं संगठन की गरिमा को प्रसिद्ध के शिखर की ओर अग्रसर करेगी

सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी पत्र पाते ही EOW के अधिकारियों ने शुरू की जांच,

Image
सीधी मध्यप्रदेश, राजीव द्विवेदी अभिलेख देने का दिया लिखित आश्वासन :- आपको बता दें कि मामला कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टिकरी का है जहां की वार्डन श्रीमती बसंती सिंह थी। श्री सिंह के द्वारा वार्डन रहते हुए व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार वित्तीय अनियमितता की गई थी जिसकी शिकायत वर्ष 2014 में की गई थी जिसका प्रकरण पंजीबद्ध करके जांच प्रारंभ की गई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार संबंधित 10 बिंदुओं की शिकायत प्रमाणित अभिलेख के साथ की गई थी जिसमें सभी भ्रष्टाचारियों के बयान पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में दर्ज किए गए थे किंतु कार्यवाही में देरी हो रही थी इधर आवेदक ने जैसे ही EOW से की गई कार्यवाही की छाया प्रति की मांग की गई तब अधिकारी सख्ते में आ गए एवं आनन-फानन में कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई एवं आवेदक को पत्र क्रमांक 1998-A के तहत बताया गया कि अपराध क्रमांक 8/14 विवेचनाधीन है। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि श्रीमती बसंती सिंह प्रभारी प्राचार्य होने के बाद भी K.G.V.B में वार्डन का हस्ताक्षर करके बंद छात्रावास में भी पर्याप्त राशि का बंदरबांट किया गया है। जिसका भी लेख देने में

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा इंदौर के सभी थानों पर दिया गया मौन धरना प्रदर्शन,

Image
इंदौर, मध्य प्रदेश:- वैसे तो इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है लेकिन पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि विधर्मी और द्वारा हिंदू समाज के साथ किए जा रहे हो कर्मों के खिलाफ प्रशासन द्वारा समाज का साथ नहीं दिया जा रहा है कई भी दरमियां को लव जिहाद, बालिकाओं के साथ मारपीट तस्करी इसी प्रकार के कई कर्मों के लिए हिंदू समाज के लोगों द्वारा रिपोर्ट लिखा जाने पर भी उन्हें छोटी मोटी धाराएं लगाकर कहीं ना कहीं प्रशासन द्वारा छोड़ दिया जाता है जिससे उनकी यह हरकतें बंद नहीं होती है और खुलकर समाज में अपने कुकर्म करते नजर आ रहे हैं जिस पर आज हिंदू समाज की ओर से विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग ने इंदौर के सभी थानों पर चंदवारा हिंदू समाज के लोगों को जा रहे इस सहयोग के लिए धन्यवाद देखकर मौन धरना प्रदर्शन दिया जिसमें इंदौर विभाग के द्वारिका जिले के 9 थानों पर प्रखंड पदाधिकारियों द्वारा धरना दिया गया,