उज्जैन मध्यप्रदेश:- अखिल भारतीय कीर समाज धर्मशाला श्री राम जानकी मंदिर समिति उज्जैन के पद पर युवा कर्मठ तेजस्वी ऊर्जावान हंसमुख दिलेर जाबाज समाज सेवी तेजू बाबा निर्वरोध नव निर्वाचित अध्यक्ष निर्वाचित हुए,, आज के इस महा अधिवेशन में मालवाअंचल,, नर्मदाअंचल,, के समस्त समाजगण आए और साथ, सहयोग, समर्थन आर्शीवाद प्रदान किया, लगभग 2000 से भीअधिक जन सैलाब उपस्थित हुवा,उसके साथ ही भोजन प्रसादी भंडारा हुवा,, समाजदाता द्वारा भंडारे हेतु दान राशि भी दी गई। आज के कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता आदरणीय श्री रामप्रसाद जी चौहान कीर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कीर समाज आदरणीय श्री बनेसिंह जी कीर पुर्व बैंक मैनेजर श्याम सिंह जी चौहान मानसिंह जी पटेल,, मांगीलाल जी गुलाबसिंह जी शिवनारायण जी, नरबतसिंह नेताजी , विक्रम सिंह पटेल भारतसिंह, अशोक सरपंच, ईश्वर सोलंकी, मोहन ठेकेदार, महेश सरपंच, दुलेसिंह जी सरपंच इंदर सिंह, पप्पूसिंहजी ,प्रकाश जी, संतोष जी, कमल सोलंकी, अनोखी जी, मनीष चांदना ,विष्णु नेता,योगेश चौहान, राकेश जी प्रभुलालजी,कुलदीप सिंह,धर्मेंद्र चौधरी, राधे दायमा, अनिल जी,, आदी दूर दराज से पधारे समस्त समाजगण न