अपना मऊगंज स्वक्ष मऊगंज अभियान के तहत नए आयाम को छूने की तैयारी नगर पंचायत मऊगंज द्वारा*


इस समय मऊगंज नगर पालिका द्वारा अपना मऊगंज वक्त स्वच्छ मऊगंज अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नगर पंचायत सीएमओ महेश पटेल जी,और विधायक प्रतिनिधि सुलेद्र गुप्ता (गेदेबाबू) द्वारा नगर पंचायत के समस्त स्वच्छता विभाग के स्टाफ को साथ लेकर सुबह 7:00 बजे से ही वार्डो में उतर कर की जा रही है नालियों की सफाई,

 प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत जिले में जो नगर पंचायतों का सर्वेक्षण किया जाता है उसमे आज तक मऊगंज ने कोई अपना विशेष स्थान हासिल नहीं किया है उसी के देखते हुए नवागत नगर पंचायत मुख्य अधिकारी महेश पटेल और विधायक प्रतिनिधि( गेदे बाबू )द्वारा यह बीड़ा उठाया गया है इस बार मऊगंज को स्वच्छता के सर्वेक्षण में जिले में टॉप पर लाना है जिसके चलते मऊगंज में सुबह से ही स्वच्छता अभियान प्रारंभ हो रहा है ,अब देखना यह है कि मऊगंज इस स्वच्छता सर्वेक्षण में कौन सा स्थान हासिल कर पाता है, यह देखने वाली बात है ? मऊगंज के जनता जनार्दन के लिए खुशी की बात यह है कि कम से कम प्रतिदिन नगर की सफाई तो हो रही है ,

लोगों ने अपना विचार भी व्यक्त किया🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog