वीर शहीदों के बलिदान से मिली देश को आजादी:संजीव खरे

शाहबाद हरदोई

 



डॉ शेखर द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़, शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम आलमनगर में नखासे वाली बगिया में डॉ सोम शेखर दीक्षित की अगुवाई में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव समारोह में क्षेत्रवासियो का भारी जनसमूह उमड़ा।भारतीय स्वतंत्रता के 75वें साल पर आयोजित अमृत महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    समारोह का शुभारम्भ जिला कार्यवाह संजीव खरे ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करके किया।इसके बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।नालन्दा शिक्षण संस्थान और श्री राजेश्वरी देवी इंटर कालेज के बच्चो ने शहीद भगत सिंह के जीवन और शहीद देशभक्तों पर आधारित नाटक का मंचन किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों से गुंजायमान रहा।मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान से इस देश को आजादी मिली है।हम सब देश की स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ को हम सभी अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।इस आजादी के लिये अनेक वीर देश भक्तों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी है,जिनमें से कुछ ऐसे देश भक्त भी थे जिनको कोई नहीं जानता है।आज उन सभी देश भक्तों को हम सभी शत-शत नमन करते हैं जिनकी कुर्बानी से देश को गुलामी की बेड़ियों से आजादी मिली।कार्यक्रम आयोजक डॉ सोम शेखर दीक्षित ने कहा देश की आजादी में शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की अहम भूमिका रही है।उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढिय़ों को स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में बताना होगा,ताकि वे आजादी के महत्व को समझ सकें तथा शहीदों के जीवन आदर्शो से परिचित हो तथा इनके त्याग एवं बलिदान को अपने जीवन में इनसे प्रेरणा लेकर उन्हे अपनाएं।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य करुणा शंकर शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वाधीनता के लिए जवानों ने जो बलिदान दिया था,उसे हम नमन करते हैं।इस मौके पर खण्ड कार्यवाह राजेश्वर जी,प्रवीण सिंह,विस्तारक ध्यानबर्धन,आकाश गुप्ता,स्वयं सेवक विनय,अमन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।डॉ सोम शेखर दीक्षित ने अतिथियों को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया।अंत में भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस मौके पर चार दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान और वीडीसी के साथ आसपास के 20 गांवो के ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही।

रिपोर्टर अमित त्रिपाठी

Comments

Popular posts from this blog