भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर निघासन के लोकप्रिय विधायक मा.शशांक वर्मा की अगुवाई में निकाली गई बाइक रैली

निघासन खीरी



निघासन विधायक पटेल शशांक वर्मा की अगुवाई में निघासन से समारोह स्थल ढखेरवा चौराहा पहुँची बाइक रेली जहाँ पर मुख्यअतिथि *सांसद ब्रजभूषण सिंह प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा* का विधायक शशांक वर्मा

ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह क्षेत्रीय विधायक के बड़े भाई डॉक्टर इन्द्ररेश्वर वर्मा जिला महामंत्री  विनोद लोधी देवेंद्र चतुर्वेदी दमोदर मौर्य दीपक गुप्ता शशिकांत चतुर्वेदी. कमलेश वर्मा. रामकुमार मौर्या  रविकांत सोनी पिंटू कनौजिया सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे

इंडिया रिपब्लिक से जिला पॉलिटिक्स अनिल कनौजिया की खास रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog