देर रात तक नहीं हुआ पंच ,सरपंच और जनपद सदस्यों के चुनाव चिन्ह का आवंटन,
लोकेशन __नईगढ़ी रीवा, रिपोर्ट - अभय प्रताप सिंह
नईगढ़ी जनपद प्रांगण में अंधेरा कायम,
*देर रात तक नहीं हुआ पंच सरपंच और जनपद सदस्यों के चुनाव चिन्ह का आवंटन जनपद प्रांगण में हजारों महिला पुरुष अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़*
जनपद प्रांगण में अंधेरा कायम प्रकाश की भारी कमी देखी गई*छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कड़ाके की ठंड में महिलाएं इधर उधर ठंड से अपने आप को बचाने में लगी*
शासन प्रशासन के द्वारा नहीं की गई कोई समुचित व्यवस्था , चुनाव चिन्ह आवंटन में अभी कितना समय लगेगा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा*
Comments
Post a Comment