आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होता मऊगंज

 मिलेनियम कंपनी द्वारा मऊगंज के उत्सव मैरिज गार्डन में रखा गया सेमिनार जिसमें मऊगंज के सभी पत्रकारों का रखा गया सम्मान समारोह

अब इस कंपनी से जुड़कर बेरोजगारों के सपने  हो सकेंगे साकार

Rewa l इस  कोरोनाकाल  ने जहां एक ओर लोगों के आय के साधन को लील लिया है और धीरे-धीरे लोगों की जेबें ढीली होती जा रही हैं,   वहीं बिलेनिया प्राइवेट लिमिटेड  कंपनी , जो  अनवरत रूप से  बाजार में  अपने उत्पादों को मुहैया करा रही है,  ने बेरोजगारों को ना सिर्फ़ आय के साधन मुहैया कराएं बल्कि उन्हें गिफ्ट के साथ-साथ सैलरी भी दे रही है l 

इस कंपनी से जुड़कर नवयुवक जो बाहर अपना घर- बार छोड़कर नौकरी की तलाश में भटकते फिरते थे, उन्हें अब कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है l स्थानीय स्तर पर ही काम करके लोग अच्छा खासा मुनाफा और तनख्वाह प्राप्त कर रहे हैंl

 मजे की बात तो यह है कि मिलेनिया से जुड़ने वाले लोग ना सिर्फ नवयुवक हैं बल्कि बुजुर्ग लोग भी साइड इनकम की तलाश में इस कंपनी से जुड़कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं l धीरे धीरे यह कंपनी लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाने में कामयाब हो रही है l

उसी कड़ी में मऊगंज के कई वरिष्ठ समाजसेवी व्यवसायी अपने लोगों के साथ आज इस कंपनी ( मिलेनिया)के सेमिनार में मिलेनिया को ज्वाइन किया l





 उत्सव गार्डन घुरेहटा में आयोजित मिलेनिया के सेमिनार में मीडिया से बात करते हुए मिलेनिया से जुड़कर फायदा लेने वाले कई लोगों ने बताया कि इस कंपनी से जुड़ने का उनका मकसद लाभ लेने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार देने के जनहित के उनके काम को आगे बढ़ाना था l जिससे लोग घर के रोजमर्रा के सामान जैसे हल्दी जीरा धनिया साबुन तेल शैंपू आदि का उपयोग करके इनकम व  ईनाम के साथ साथ सैलरी का भी लाभ ले सकें।

मिलेनिया के इस भव्य सेमिनार में उपस्थित लोगों  ने  मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अब हम हर ग्राम पंचायतों में जा -जाकर बेरोजगार नवयुवकों को इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, जिससे उन्हें तनख्वाह पाने के लिए कहीं भी भटकने की जरूरत ना पड़े l मीडिया से आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार बनाने में और बेरोजगारी को मात देने में यह कंपनी रामबाण का काम कर रही है l

Comments

Popular posts from this blog