भाजपा मण्डल मड़वास द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्मजयंती मनाई गई
सीधी मध्यप्रदेश
राजीव द्विवेदी
आज दिनांक 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास द्वारा भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास के ऊर्जावान मण्डल अध्यक्ष *आदरणीय श्री कृष्णलाल पपयासी (छोटू ) जी* की अध्यक्षता मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती मनाया गया एवं भारतीय जनता पार्टी मण्डल मड़वास द्वारा श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मजयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के निर्देशानुर श्रद्धेय श्री अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि मण्डल मड़वास अंतर्गत ग्राम केंद्र मड़वास, ग्राम केंद्र महखोर, ग्राम केंद्र गिजवार, ग्राम केंद्र पथरौला किया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं मण्डल स्थित मड़वास अस्पताल पर मरीजो को फल बितरण कर जन्मजयंती मनाई गई!
उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित रहे
भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के वरिष्ठ नेता जिला सीधी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष *आदरणीय डॉ. यूके श्रीवास्तव जी* जिला कार्यसामित सदस्य द्वय *आदरणीय उग्रप्रकाश तिवारी जी* *आदरणीय मारकंडे मिश्रा जी* मण्डल उपाध्यक्ष द्वय *आदरणीय चंद्रमणि पाण्डेय जी* *आदरणीय रोहनीरमण मिश्रा जी* मण्डल महामंत्री *आदरणीय रामसुन्दर गुप्ता जी* मण्डल कोषाध्यक्ष *आदरणीय अखिलेश मिश्रा जी* पूर्व जनपद अध्यक्ष *आदरणीय मोहम्मद साबिर जी* *आदरणीय आशीष सिंह (शिकू ) जी* *आदरणीय हनुमत केवट जी* *रामा यादव जी* युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता *आकाश मिश्रा जी* *लक्ष्मीभूषण द्विवेदी जी* एवं सैकड़ो की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे!
Comments
Post a Comment