*निघासन क्षेत्र के धौरहरा मे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ने जनाब चशमुद्दीन अंसारी की तैमूर टीवीएस शो रूम के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया*
धौरहरा खीरी:- जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन के धौरहरा में आज दिनांक 22/12/2021 दिन बुधवार को चशमुद्दीन अंसारी की तैमूर टीवीएस शो रूम का उद्घाटन 138 विधानसभा निघासन के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अतिथि 138 विधानसभा निघासन के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा जी थे। जिसमे इंजीनियर धनीराम मौर्य जी और पूर्व सदस्य महिला आयोग की राज्य मंत्री डॉक्टर बेनजीर उमर जिला अध्यक्ष श्री राम पाल डॉक्टर आर ऐ उस्मानी कय्यूम चैयरमेन आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ चैनल से कैमरामैन मोहम्मद अमीन खान के साथ ब्यूरो चीफ कमाल अन्सारी की खास रिपोर्ट
Comments
Post a Comment