विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा करवाने हेतु कुलपति को सौंपा ज्ञापन पत्र
रीवा(मध्यप्रदेश), रिपोर्ट-गणेश तिवारी
कोरोना महामारी अपने नए स्वरूप ओमीक्रोन के साथ तेजी से देश व प्रदेश में अपने पैर पसार रही है। ऐसी स्थिति में पूर्ण रूप से वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमण का डर बना हुआ है सरकार का भी यही प्रयास है कि इस महामारी को फैलने से रोका जाए और छात्र-छात्राओं के भविष्य से भी खिलवाड़ नहीं किया जाए लेकिन अगर हजारों छात्र एवं छात्राएं फिजिकल रूप से विद्यालय पर महाविद्यालय में उपस्थित होकर परीक्षा देंगे तो कहीं ना कहीं यह कोरोना संक्रमण को न्योता देने जैसा ही होगा जिससे लाखों की संख्या में छात्रों का जीवन संकट में पड़ जाएगा जिसको लेकर आज रीवा जिला के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में एकत्रित होकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य जी को ज्ञापन पत्र सौंपा ज्ञापन पत्र के माध्यम से छात्रों के संयुक्त मंडल ने मांग की है कि पूर्व में जो परीक्षाएं संचालित करने का तरीका था यानी ऑनलाइन प्रणाली एवं ओपन बुक सिस्टम वह उपयुक्त है और उसी से विश्वविद्यालय द्वारा यूजी एवं पीजी की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा कराई जाए एवं अगर शासन-प्रशासन छात्रों की मांगों को स्वीकार नहीं करता हैं तो सभी छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी जिस पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य जी ने छात्र-छात्राओं की मांग को उच्च कार्यालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है साथ ही आश्वस्त किया है कि छात्र-छात्राओं के जीवन को संकट में किसी भी हाल में नहीं डाला जाएगा ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से आलोक तिवारी,सिद्धार्थ द्विवेदी,देवव्रत त्रिपाठी ,अंकित सिंह,देवेश मिश्रा ,सत्यम द्विवेदी ,विकास मिश्रा ,सूर्यमौली सिंह ,आशीष सेन,आदर्श पांडे एवं अन्य छात्र गण उपस्थित रहें।
✍🏻 इंडिया रिपब्लिक के लिए रीवा से गणेश तिवारी की रिपोर्ट।
Comments
Post a Comment