60 लीटर कच्ची शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार !

 बकतरा जिला सीहोर मध्य प्रदेश !

कालूराम दुबे कैमरामैन छत्रपाल सिंह चौहान!

जिला सीहोर में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी श्री प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते के नेतृत्व में पुलिस चौकी बकतरा में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 26.12.21 को चौकी बकतरा थाना शाहगंज पर पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना मिली थी की एक युवक अपनी मोटरसायकल पर चार प्लास्टिक की कैन में अवैध कच्ची शराब लेकर रायसेन रोड़ बाड़ी तरफ से बकतरा आ रहा है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व्दारा चौकी बकतरा क्षेत्र में खनिज नाका के आगे वाहन चैकिंग लगाकर बाड़ी तरफ से आ रहे एक मोटरसायकल क्रमांक एमपी 38 एम.के. 0423 के चालक को रोका जिसकी मोटरसायकल पर दोनों तरफ दो-दो प्लास्टिक की कैन टंगी हुई थी जिन्हें चैक करते चारों कैन में 15-15 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी होना पायी। मौके पर आरोपी के कब्जे से कच्ची शराब करीब 60 लीटर कीमती 6000 रुपये तथा एक एफ.एफ. डीलक्स मोटरसायकल कीमती 50,000 रुपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

नाम आरोपी -  

1. यशवंत पिता सुरप्पन सिंह वंशकार उम्र 20 साल निवासी ग्राम पथरई थाना बाड़ी जिला रायसेन (म.प्र.) 

सराहनीय भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते, उनि कमलेश    चौहान चौकी प्रभारी बकतरा, सउनि सुरेश राज, आर. 991 बबलेश चौहान, आर. 310 आकाश दुबे, आर. 804 सौरभ ठाकुर, आर. 241 दीपक चौहान, आर. 781 रमेश, सैनिक 232 गणेश, सैनिक 282 हुकुम की सराहनीय भूमिका रही।



Comments

Popular posts from this blog