हैडिंग 

अम्बाह में आज एडवोकेट एकादश और जजों के बीच हुआ क्रिकेट मैच

लोकेशन अम्बाह मुरैना मध्यप्रदेश

रिपोर्ट मलखान सिंह तोमर

एंकर 

एडवोकेट एकादश और जजों के बीच आज पचासा ग्राउंड में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमें टॉस जीतकर एडवोकेट एकादश ने फील्डिंग करने का फैसला लिया पहले बैटिंग करने वाली टीम जज इलेवन ने 20 ओवर में 222 रनों के लक्ष्य एडवोकेट एकादश को दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडवोकेट एकादश ने 20 ओवर में 176 रन ही बना पाई और 47 रन से मैच हार गई।




Comments

Popular posts from this blog