मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ मेहुती में फाइनल मैच,

कोटर सतना




रिपोर्ट, राजीव द्विवेदी:- कोटर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी के मुुख्य अतिथि फाइनल मैच में पहुंचकर और युवाओं का जोश बढ़ाया यह मैच अमर शहीद विजय भूषण तिवारी के स्मृति मे आयोजन किया गया था जिसके फाइनल मैच में रामकृष्ण तिवारी ने पहुंचकर और लोगों का मनोबल बढ़ाया साथ ही रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि मेेेहुती गांव एक ऐसा गांव है जहां हर घर से  एक आदमी सेना का जवान है और वह हमारे भारत माता की रक्षा करने के लिए अपना बलिदान भी देने के लिए तैयार रहता है साथ ही राम कृष्ण ने बताया कि यहां के बच्चे 12वीं पास करने के बाद और अपना दौड़-धूप चालू करके और आर्मी में जाने की कोशिश करते हैं और वह वो भी जातेे हैं अगर मेहनत करेंगे तो होंगे क्यों नहीं मेहनत करने वाला ही आगे बढ़ता है रामकृष्ण तिवारी ने यह भी बताया है कि आप लोगों को कोई भी चीज की जरूरत पड़ेगी तो आप लोग हमें बताएं हम सरकार के माध्यम से आप तक हर सेवाएं उपलब्ध कराएंगे कार्यक्रम को आयोजित करने में भारतीय सेना के जवान देश भक्त सतकी तिवारी, शशांक तिवारी हर्ष तिवारी ,विष्णु दिगम्बर पाण्डेय का योगदान महत्वपूर्ण रहा ,एवं क्रिकेट टूर्नामेंट में मेहुती कई टीम ने बिजय श्री बिरसिंहपुर को पराजित करके प्राप्त की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय सेना के सूबेदार श्री आशीष त्रिपाठी जी, शिक्षक श्री धीरज शुक्ला जी, एवं नूतन पाण्डेय ,गिरीश मिश्रा,श्रीदेव,असरफ ,बेटू वर्मा, आशीष मिश्रा, शिवम पाण्डेय, संदीप मिश्रा, अमिताभ,विवेक सिंह, जागेन्द्र सिंह,भारतीय जी,मंगल पाण्डेय जी आदि लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे,

Comments

Popular posts from this blog