विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया जन सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास*
महराजगंज उत्तर प्रदेश
बृजमनगंज: भारतीय जनता पार्टी के विधायक बजरंग बहादुर सिंह जी ने ग्राम फुलमनहा टोला लेहरा बाजार में कब्रिस्तान तक 29 लाख के सीसी रोड शिलान्यास का किए है तथा लेहरा स्टेशन से मिश्रवालिया तक प्रधान मंत्री सड़क की स्वीकृत भी कराये। इसके साथ ही बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा बिशुनपुर अदरौना , शिवपुर नयनसर, कवलपुर, बंजरहा सोनवरसा व गुजरौलिया सीसी रोड का शिलान्यास किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा भाजपा के शासन में देश और प्रदेश में बिजली , पानी ,सड़क,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कदम उठाया गया है।आज हर गांव में पक्की सड़क और सीसी रोड नजर आ रहे है।विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार का नारा है, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योजनाओं की प्रसंशा भी किये प्रदेश सरकार अनके योजना संचलती की है जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक पटवा भूतपूर्व प्रधान अमित पासवान ब्लॉक प्रमुख उदय राज यादव चंदू सिंह ,जे पी गौंड ,योगन्देर यादव , विवेक चौहान , बब्लू चौरशिया,अशोक पांडेय ,मनोज जायसवाल आदि गांव के लोग मौजूद रहे है।
इंडिया रिपब्लिक तहसील हेड अनिल कुमार की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment