सुशासन दिवस पर युवाओं ने निकाली अटल जन संपर्क रैली*
पूरनपुर पीलीभीत:- आज दिनांक 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई । सुशासन दिवस पर आयोजित अटल युवा जन संकल्प रैली को पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें मुख्यरूप से भाजपा नगर मंडल के साथ युवा मोर्चा पूरनपुर मंडल, कलीनगर मंडल एवं घुंघचिहाई मंडल ने संयुक्त रूप से सहभागिता की।।
रैली में कुल 200 से ज्यादा मोटरसाईकल मौजूद रही, जिसमें मुख्यरूप से जिलाउपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा , सुषमा देवी , भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष शुक्ला , बाइक विधानसभा रैली प्रभारी सूर्यवीर सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा, हिमांशु गुप्ता एवं अनिल वर्मा के साथ नगर उपाध्यक्ष शिवम शर्मा, अनुभव सनाढय, विशाल वर्मा, गुरजंट सिंह, नगर मंत्री लक्ष्य गुप्ता, अमित मिश्रा, अरविंद सिंह, मोइन रज़ा, कार्यालय मंत्री प्रशांत सक्सेना, सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश वर्मा व कार्यकारिणी सदस्य आलोक शंखधार, गौरव अग्निहोत्री एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
पूरनपुर से इंडिया रिपब्लिक के लिए ज्ञान प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment