पुलिस सहायता केंद्र टिकरी के पास हुआ बहुत बड़ा हादसा ट्रक के नीचे आ जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत व दूसरे व्यक्ति को आई गंभीर चोटें




अभी-अभी सीधी मड़वास मार्ग के टिकरी में हुआ बड़ा हादसा हम बात कर रहे हैं टिकरी की जहां करीबन 6:00 बजे दो बाइक सवार व्यक्ति ट्रक के नीचे आ गए,

UP 50 BT 9540 ट्रक क्रमांक है,

 जिसमें मोटरसाइकिल चालक राम लाल यादव, पिता बाबूलाल यादव, उम्र 27 वर्ष ग्राम रौहाल पोस्ट जूरी ट्रक के टायर के नीचे आ जाने के कारण घटनास्थल में ही मृत्यु हो गई। जहां दूसरा व्यक्ति नागेंद्र सिंह, पिता तेजबली सिंह, निवासी रौहाल जिसको चोटे आई हैं  मौके में टिकरी पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ प्रभारी श्री डीके रावत के द्वारा तत्काल घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया एवं मृत पड़े बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मझौली भेज दिया गया,

Comments

Popular posts from this blog