*गरीब व असहाय लोगों को बांटे गए कमर ठंड को बढ़ते हुए देखकर गरीब मजलूम बे सहाय लोगों को 138 निघासन विधानसभा के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ने खरवाहिया गांव में जाकर किया जनसम्पर्क और बाटे निशुल्क कम्बल*
खरवाहिया:- जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन के खरवाहिया में आज दिनांक 21/12/2021दिन मंगलवार को 138 विधानसभा निघासन के गांव खरवाहिया में पहुँचे पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा जहां उन्होंने ग्रामीणों से किया जनसंपर्क और बाटी निशुल्क कंबल गरीब असहाय के खिल उठे चेहरे और पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ने लोगों से बातचीत भी की और उनका जाना और और सभी परिवार के लोगों से जानकारी की और ऐसी ठंड मैं लोगों का होता है बुरा हाल गरीब असहाय परिवार के लोगों को जिंदगी गुजारना हुआ मुश्किल ऐसे में 138 विधानसभा निघासन के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा इनकी जितनी प्रसंशा की जाए वह कम होगी व तारीफे कबिल है। इनको क्षेत्र की जनता बहुत ज्यादा प्यार व सम्मान देती है उसी तरह से जनता को देखते हैं समझते हैं वाह जनता की दुख दर्द को समझते हैं जहां पर जनता परेशान होती है तो जनता की परेशानी को देख कर अपनी परेशानी समझते हैं और समस्या को निपटारा करते हैं और जनता की सहायता को दूर करते हैं 138 विधानसभा निघासन के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ने विक्रम मौर्य को निशुल्क अंबर बाटे जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंडिया रिपब्लिक न्यूज चैनल से कैमरामैन मोहम्मद अमीन खान के साथ बीरो चीफ कमाल अंसारी की खास रिपोर्ट
Comments
Post a Comment