नगर रक्षा समिति के सदस्यों की ली गई बैठक

लोकेशन डभौरा,रिपोर्ट राकेश दुबे


रीवा एसपी नवनीत भसीन के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर  अतरैला  थाना परिसर में एसडीओपी समरजीत सिंह द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों की ली गई बैठक,... बैठक के दौरान त्योंथर जवा डभौरा से उपस्थित सैकड़ों रक्षा समिति के सदस्यों को पंचायत चुनाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश,... वहीं कोविड-19 के दौरान ग्राम एवं नगर के रक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका के बारे में चर्चा कर उनका किया गया उत्साहवर्धन,... इस दौरान एसडीओपी समरजीत सिंह, अतरैला थाना प्रभारी  कन्हैया सिंह बघेल पनवार थाना प्रभारी ,  महेंद्र सिंह जवा थाना प्रभारी वीर भान सिंह डभौर थाना प्रभारी शिवांगी गरग बीरपुर चौकी प्रभारी , शोभा सिंह हडहाई चौकी  प्रभारी pk सिहा ,   सहित पुलिस के स्टॉफ व  रक्षा समिति के सदस्य रहे मौजूद,... बता दे उक्त कार्यक्रम में एसपी नवनीत भसीन स्वंय शामिल थे   श्री नवनीत भसीन सर   ने कहा है कि नगर रक्षा समिति पुलिस की नाक एवं कान  है कार्यक्रम के दौरान अतरैल थाना परिसर में एसडीओपी समरजीत सिंह द्वारा बताया गया है कि हर नगर अच्छा समिति की सदस्य का दायित्व  होता है कि अपने क्षेत्र में गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें एवं समाज सेवा करें साथी डभौरा के नगर रक्षा समिति  के अध्यक्ष वैभव केसरवानी ने भी अपनी बात रखी एवं अपने सभी युवा साथियों का प्रोत्साहन के साथ  कंधा मिलाकर चलने की बात कही एवं शासन के दिशा निर्देशानुसार हर कठिन से कठिन परिस्थिति में भी  अपना अमूल्य समय देकर जो सहयोग किया है उसके लिए मैं पूरा टीम को बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हू श्री केसरवानी ने कहां की हमारी टीम से उर्जावान टीम है एवं महिला द्वारा सक्रिय रुप से सराहनीय रहा रहा साथी हमारे नगर रक्षा समिति के जो जांबाज सैनिक देश की सेवा करते समय शहीद हुए हैं उनको नमन करते हुए उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे यह बात श्री केसरवानी जी ने sp साहब के  अपने विचार रखे जो बहुत ही सराहनीय रहा इसी कड़ी मे डी के यादव अध्यक्ष सोहागी हरि प्रकाश द्विवेदी अध्यक्ष जावा राम प्रसाद  ओझा अध्यक्ष पनवार वैभव केसरवानी अध्यक्ष डभौरा इंद्र भान साकेत चौकी पटेहरा एवं सैकड़ों कि संख्या में सभी सदस्य उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog