बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ठोकी चुनावी ताल एवं कई नेताओं को कराया सदस्यता ग्रहण


लखनऊ मोहनलालगंज- मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए बसपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने विधानसभा उम्मीदवारों की हौसला अफजाई करते हुए बैठक में प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा की। काशी स्वर इंटर कॉलेज खेल मैदान मोहनलालगंज पर आयोजित मंडल स्तरीय बैठक के मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा ने बसपा प्रत्याशियों की घोषणा की। सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष श्री अमलन विश्वास को भी बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता सतीश चंद्र मिश्रा जी द्वारा कराया गया। सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष एवं विवेकानंद फाउंडेशन से जुड़े पश्चिम बंगाल निवासी श्री अमलन विश्वास ने कहा कि मैं बसपा के हाथों को और मजबूत करने आया हूं।उन्होंने कहा कि बाबा साहब की एक किताब पढ़ कर मुझे एहसास हुआ कि एक अकेले व्यक्ति ने समाज को बदलने के लिए कितना कठिन प्रयास किया था जिससे मेरी आस्था उनके साथ जुड़ गई।चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ बसपा को मजबूत करना है फिलहाल चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।उन्होंने मौजूदा सरकार को तंज कसते हुए कहा कि सांप्रदायिकता की राजनीति कर सत्ता में आई भाजपा  सरकार ने सिर्फ उद्योगपतियों का विकास किया।उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में चार बार बसपा की सरकार रही,अपने शासनकाल में बसपा से बेहतर कोई भी पार्टी कार्य नहीं कर पाई।आज भी बसपा की सरकार को लोग सुशासन के रूप में याद करते हैं। भाजपा सरकार ने सिर्फ जनता से जुमलेबाजी की है।बसपा ही गरीबी,बेरोजगारी, महंगाई और अशिक्षा दूर करेगी।उन्होंने दलितों की बदहाली के लिए भाजपा व कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। कार्यक्रम में विधानसभा कमेटी सहित जिला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। अंत में बसपा प्रत्याशीयों ने सभी को धन्यवाद किया।

Comments

Popular posts from this blog