Posts

Showing posts from May, 2023
बिजनौर- पक्षी के प्रति पुलिस का अनोखा प्रेम। रिपोर्टर इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर मयंक यादव बिजनौर जिले के थाना मंडावर में थाने मेंआसमान से गस्त खाकर थाना प्रांगण में गिरा पक्षी। थाना इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने तुरंत पक्षी को उठाया भीषण गर्मी के कारण गस्त खाकर गिरा पक्षी। थाना इंचार्ज ने नीचे गिरे पक्षी को पिलाया पानी थाना इंचार्ज का दयावान व सराहनीय कार्य देखकर जितनी प्रशंसा की जाए कम है इस वीडियो में है प्रतीत होता है कि आज भी संसार में दयावान व्यक्ति हैं पक्षी को पानी पिलाते हुए थाना इंचार्ज की वीडियो

नगर पंचायत बिधूना में दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ, बड़ी संख्या में मौजूद रहे समर्थक

Image
रिपोर्ट अभिषेक मिश्रा औरैया-बिधूना।  पिछले सप्ताह सम्पन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत बिधूना में अध्यक्ष व सदस्य पद पर निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ने आयोजित समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, बिधूना में नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित समारोह में उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने सबसे पहले नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, साथ ही प्रपत्रों पर हस्ताक्षर कराये, *हर कसौटी पर खरा उतरूंगा : आदर्श मिश्रा* शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे नागरिकों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि वह उनकी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे, शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे, उन्होंने कहा कि यह आप लोगों का विश्वास ही है, जिसके चलते आज पाँचवीं बार मिश्र परिवार के सदस्य के रूप में व स्वयं दूसरी बार अध्यक्ष पद की शपथ ली है, उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम नगर के विकास हेतु कोई कोर कसर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कैंप का किया गया आयोजन

Image
जिला बदायूं तहसील बिल्सी के ग्राम रामपुर टांडा में 26/5/2023 को लगाया गया रिपोर्टर बृजेश कुमार बिल्सी से=आज ग्राम रामपुर टांडा मैं किसान सम्मान निधि का कैंप लगाया जिसमें कृषि विभाग से डॉ राकेश कुमार राजस्व विभाग से लेखपाल और ग्राम प्रधान पार्वती देवी रोजगार सेवक डाक विभाग से वीरपाल सिंह मौजूद रहे समस्त स्टाफ कैंप मैं किसानों की आने वाली 2000 की सम्मान निधि किससे संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया गया यह कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत पर किया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री जी की‌।प्राथमिकता के तौर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में चलाया जाएगा आज ग्राम पंचायत रामपुर टांडा मैं कैंप का आयोजन किया गया

ट्रक और बोलेरो की आमने सामने टक्कर एक कि मौत लगभग आधा दर्जन घायल

Image
लोकेशन देवरिया  रिपोर्टर धर्मेद्र कुमार इंडिया रिपब्लिक देवरिया लार थाना क्षेत्र के बौली से  बंशी राजभर के लड़के बजरंगी की बारात मदनपुर गई थी।हिन्दू रीति रिवाज से जयमाला होने के बाद एक बोलेरो मदनपुर से लार बौली के लिए प्रस्थान कर दी।बोलेरो अभी बरहज के आगे तेलिया शुक्ल पहुची थी कि सामने से तेज गति से आ रही ट्रक से जा भिड़ी ।भिड़ंत इतनी तेज थी कि बोलेरो के पड़खच्च्चे उड़ गए।एवम बोलेरो सवार सभी जख्मी हो गए।भिड़ंत की आवाज  इतनी जोरदार की आवाज सुन आस पास के लोग पहुच गए।और उन्ही के सहयोग से सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुचाया गया।जहां डॉक्टरों ने उपेंद्र पुत्र अकलू 30 साल को मृत बताया।और जितेंद्र पुत्र हरी राजभर 20 साल इंदल पाल पुत्र सरल पाल व ड्राइवर मुकेश  इत्यादीको स्थिति नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए  रेफर कर दिया गया।

नवनिर्वाचित चेयरमैन के शिलापट्ट को प्रशासन ने हटवाया

Image
शपथ ग्रहण 27 को पहले ही लग गया चेयरमैन के नाम का शिलापट्ट कार्यदाई संस्था ने शिलापट्ट को तोड़कर हटाया गाज़ीपुर सैदपुर नगर पंचायत में बुधवार को एक निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष के नाम का शिलापट्ट लगा देखकर देखकर लोगो का माथा ठनका लोगो ने इस शिलापट्ट को देखकर प्रशासन को खबर दिया की ये अवैध है जिस चेयरमैन के नाम का शिलापट्ट लगा है उन्होंने ने अभी तक शपथ ग्रहण भी नही किया है। शिलापट्ट को देखकर कुछ लोगों ने आपस में बात की अभी चेयरमैन ने शपथ ग्रहण नहीं किया है उसके बावजूद शिलापट्ट लग जाना एक बड़ी बात है।सभासद बृजेश जायसवाल ने पूछने पर बताया कि ये शिलापट्ट ठिकेदार की गलती से लग गया जो की बाद में लगना था वही नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि सुबास सोनकर से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है आप अधिशासी अधिकारी से इस बाबत बात करे।

सर्विलांस सेल ने गुमशुदा 154 मोबाइलें कीमत 19,21,500 रुपये बरामद, एस.पी ने किया सुपुर्द

Image
 बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा गुमशुदा मोबाइलों को बरामद करने हेतु प्रभारी सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था । प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत व उनकी टीम (हे0का0 जनार्दन प्रजापति, हे0का0 मो0 हिन्दे आजाद, हे0का0 सतेन्द्र सिंह, का0 संतोष यादव, का0 विक्रम सिंह ,का0 दीपक कुमार , का0 विजय प्रताप यादव, म0का0 प्रीती राय, म0का0 प्रतिभा यादव, ओ0पी0 हरिशंकर सिंह सर्विलांस सेल) के अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के गुमशुदा 154 मोबाइलों को जिनकी अनुमानित कीमत उन्नीस लाख इक्कीस हजार पांच सौ रुपये (19,21,500 ) को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती में मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सुपुर्द किया गया । बस्ती से विकास चौधरी की रिपोर्ट

सेवा का मंदिर है जय भोले सेवा समिति जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती

Image
दिनांक 23 मई 2023 को जय भोले सेवा समिति (उत्तर प्रदेश) के हरदोई  के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन असेंबली ऑफ गॉड शॉपिंग सेंटर निकट डीएम चौराहा हरदोई में संपन्न हुआ। माननीय प्रेमावती पीके वर्मा जी (जिला पंचायत अध्यक्ष) मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पीके वर्मा जी ने बताया कि मानव सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं एवं श्रीमती (डॉक्टर) चित्रा मिश्रा जी ने कहा की मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा के समान होती है राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र महाराज जी ने बताया की मानव सेवा के लिए जो आज कार्यालय के रूप में सेवा का दीप जलाया है उसे धन रूपी तेल डालकर जलाए रखना है जिला सचिव मणिका गुलाटी जी ने कहा की पूरे राष्ट्र में सेवा की ध्वजा लहरा नी है इसके लिए सभी महिलाओं के आशीर्वाद बस सहयोग की कामना करती हूं श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ज्ञानी जी नई बस्ती सरदार कुलवंत सिंह जी ने अपने कुछ विचार प्रस्तुत किए।

निष्प्रयोज्य सामग्री को इधर उधर न फेंकने के बजाय निकायों में स्थापित RRR सेंटर को देने की अपील की

Image
मंत्री ए0के0 शर्मा ने नागरिकों से अपने घरों की निष्प्रयोज्य सामग्री को इधर उधर न फेंकने के बजाय निकायों में स्थापित RRR सेंटर को देने की अपील की  वशिष्ठ चौबे लखनऊ:प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल हमारी जीवन शैली हो और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए व्यक्तियों के व्यवहार में परिवर्तन आए इसके लिए केंद्र सरकार की मिशन लाइव कार्यक्रम के पहल पर शहरों को साफ सुथरा, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए योगी सरकार प्रदेश के सभी 762 निकायों में 'ना थ्रो, ना थ्रो ' RRR सेंटर बना रहा है। आगे चलकर इसे सभी निकायों के प्रत्येक वार्ड में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव पर्यावरण के साथ हम सभी के जीवन को प्रभावित कर रहा है। प्रकृति का कम से कम दोहन कर हमें अपनी आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। साथ ही अच्छे वातावरण के लिए अपने जीवन में रिड्यूस, रीयूज,रीसाइकिल की कार्य पद्धति को भी अपनाना होगा। कहां की मिशन लाइव कार्यक्रम की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 20अक्टूबर, 2022 को गुजरात में की थी, जिसके कार्यक्रम आज पूर

पार्क में लगे पेड़ों की रखरखाव को देखते हुए पार्क का किये निरीक्षण

Image
वशिष्ठ चौबे  लखनऊ इस दौरान मंत्री जी ने पार्क का निरीक्षण किया और पेड़ो की छटनी करने तथा पार्क के रख रखाव पर ध्यान देने को कहा। उन्होने पार्क में खेल रहे बच्चो से भी मुलाकत की।नगर निगम द्वारा वाहनों की बेस्ट से तैयार किए गए इलेक्ट्रिक वाहन का निरीक्षण किया और इस इन्नोवेशन की प्रशंसा की। जरदोजी एवं बेकार पेपर से तैयार की गई ज्वेलरी, खिलौने को देखकर एक नए तरह का नवाचार को प्रोत्साहित किया। गुठली बैंक के बारे में मंत्री जी का विचार है कि लखनऊ विशेषता मलिहाबाद के कारण आम का एक बड़ा बाजार है  इस कारण से यहां पर आम की गुठली ज्यादा मात्रा में  इकट्ठा होगी जिनको नगर निगम को जनता प्रदान करें। जिससे नगर निगम उपयोगी चीजें तैयार करेगा जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं सफाई  को प्रोत्साहन मिलेगा।      नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह जी के निर्देशन में लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत 110 वार्डों में  संचालित होंगे ना थ्रो ट्रिपल आर RRR ( REUSE REDUCE RECYCLE ) सेंटर्स।आज 20 मई से 5 जून तक वृहद रूप से अभियान चलाकर इन सेंटर्स को संचालित किया जाएगा। लखनऊ शहर के 110 वार्डों में खोले गए ना थ्रो ट्रिपल आर सेंटर में शहर के रह

ग्राम पंचायतों की होगी सीसी कैमरे से निगरानी अपराधिक गतिविधियों पर लगेगी रोक

Image
महाराजगंज उत्तर प्रदेश इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ से संजय राज की रिपोर्ट बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम सचिव एवं प्रशासन के द्वारा भीड़-भाड़ इलाकों को सीसी कैमरे से लबरेज करने का स्थल चयन कर लिया गया है ग्रामसभा बहादुरी बाजार के मार्केट में ग्राम सभा सोना बंदी के चौराहे पर कैमरे लगाए जा चुके हैं मिश्रौलिया हरिया कोट बंजारा सोनबरसा भरायचा  कमलपुर लालपुर इलाहाबाद आदि जगहों की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है इन ग्राम पंचायतों में सीसी कैमरा लगाने के लिए पुलिस के द्वारा स्थलों का चयन कर लिया गया है कैमरा लगाने का मुख्य उद्देश क्राइम को रोका जाए  ग्राम पंचायतों में चौराहा वह अन्य  स्थानों पर आए दिन विवाद होते रहते हैं चोरी व अन्य अपराधिक घटनाएं होती हैं लेकिन साक्ष्य नहीं मिल पाने से  कई मामले पेचीदा होते जा रहे  अनेक मामले में अपराधि बच जाते हैं बेगुनाह फस जाते हैं  लेकिन अब गांव में गतिविधियों को कैमरे मैं कैद किया जाएगा  शासन के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों में मुख्य स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा इसके लिए पुलिस विभाग ने प्रत्येक ग्राम पं

मीरगंज ब्लॉक सभागार में स्वयंसेवीयो का उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

 लोकेशन मीरगंज बरेली रिपोर्टर राजू गंगवार  मीरगंज ब्लॉक सभागार में स्वयंसेवीयो का उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न स्वयंसेवी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान लगाएंगे समर कैंप समर कैंप में परिषदीय स्कूल के बच्चों को दी जाएगी शिक्षा बच्चों की निपुणता बनाए रखने हेतु चलाया जा रहा अभियान ग्रीष्मकालीन के 25 दिनों के अवकाश के दौरान चलेगा यह कार्यक्रम एंकर  ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को निपुण बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम परिषदीय विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूली बच्चों की निपुणता बरकरार रखने हेतु आयोजित होने समर कैंप हेतु आज स्वयं सेवियो का ब्लॉक मीरगंज सभागार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ सरकार के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है की परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की निपुणता अवकाश के दिनों में कम हो जाती है बच्चों में निपुणता बरकरार रखने हेतु ग्रीष्मकालीन के दिनों में प्रत्येक गांव में स्वयं सेववियो  के माध्यम से पंचायत घर या सार्वजनिक स्थानों पर समर कैंप का प्रत्येक दिवस आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वयं सेवियों द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाएगी यह कार्यक्रम

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की पोखरे में तैरती हुई मिली शव,

Image
लोकेशन महराजगंज  संवाददाता विनोद वर्मा महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवां उर्फ महुई टोला रखौना सिवान के पोखरे में एक महिला का शव तैरता मिला है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक महिला की पहचान रखौना निवासी राममिलन की पुत्री रीता उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राममिलन की पुत्री रीता लगभग तीन महीने से मायके में रह रही थी जिसकी शादी राधेश्याम पुत्र किशोरी निवासी करमहिया (मछली गांव) थाना कैंपियरगंज से हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी के लगभग 15 वर्ष बीत जाने के बाद कोई बच्चे ना होने से काफी तनाव में रहती थी आज उसका शव गांव के सिवान में एक पोखरे में तैरता मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवा कर कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर का मामला

Image
बड़ी खबर गाजीपुर से माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर का मामला मामले में फैसला टला। एमपी/एमएलए कोर्ट में 13 जून तय की अगली तारीख। माफिया मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर का है मामला। वर्ष 2009 में करंडा थाने में दर्ज हुआ था केस। गैंग चार्ट में शामिल है कपिल सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले का है मामला। 17 मई को मीर हसन पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी हो चुका है दोष मुक्त। वर्ष 2011 में कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले में मुख्तार हो चुका है दोष मुक्त।

सड़क हादसे में हुई चार लोगों की मौत दो हुए घायल जिनका चल रहा इलाज

Image
वशिष्ठ चौबे लखनऊ  मलिहाबाद,लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में बीती गुरुवार देर रात लखनऊ-हरदोई हाइवे पर स्थित गढ़ी जिंदौर गांव के पास रात करीब एक बजे सड़क हादसे में चार की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गये। हादसा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। कार सवार हरदोई के संडीला स्थित अनवरी मोहल्ला के रहने वाले थे। जो लखनऊ एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अख्तियार अंसारी के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात जिंदौर गांव के पास करीब एक बजे लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रही कार ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान चालक कार से नियंत्रण खो दिया।जिसके कारण कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में संडीला के अनवरी मोहल्ला निवासी समीना उम्र लगभग 30 वर्ष बेटी आशिया उम्र लगभग 2 वर्ष अब्दुल रहमान उम्र लगभग 7 वर्ष और फातिमा उम्र लगभग 25 वर्ष की मौत हो गई। वहीं कार सवार फहद, अमान सहित दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक हादसा होने की सूचना मिलने रहिमाबाद पुलिस टीम पहुंची

सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे पटाव डाल कर कब्जा

Image
रेहान खान। औरंगाबाद खीरी ग्राम पंचायत फरिया पिपरिया में नवीन परती में बने तालाब को गाँव के ही रहने वाले कुछ लोग पटाव डाल कर रहे है कब्जा ग्राम वासियों का कहना है कि इस तालाब की जमीन पर शादी के बाद कई पौराणिक परम्पराओं को यही पर निभाया जाता है लेकिन दबंगो के द्वारा पटान के बाद आखिर कहा होगी ये सभी परम्परा।।। इस बाबत जब ग्राम प्रधान को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा और लेखपाल सुनील कुमार से जब फोन पर बात हुई तो लेखपाल साहब का कहना है कि लिखा पढ़ी में वहाँ कोई सरकारी तालाब नहीं लेकिन नवीन परती की जमीन पर कब्जा करना कहा का जायज काम है।।

हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी पर फैसला कल 20 मई को MP-MLA कोर्ट कल सुनायेगी फैसला

Image
बड़ी खबर गाजीपुर से हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी पर फैसला कल 20 मई को MP-MLA कोर्ट कल सुनायेगी फैसला गैंगेस्टर मामले में सुनायेगी फैसला करंडा थाना क्षेत्र के छुआपुर के रहने वाले कपिलदेव सिंह की 2009 में हुई थी हत्या 2010 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत बना था गैंग चार्ट गैंग चार्ट में कपिलदेव सिंह हत्याकांड को किया गया था शामिल 20 मई को हत्या के इसी मामले में आयेगा फैसला।

पुरानी रंजिश और फिरौती को लेकर मासूम के मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी,,

Image
रिपोर्टर अमर सोनकर के साथ यूट्यूब की घटनाओं से प्रेरित होकर नाबालिक बच्चों ने रची हत्या की साजिश,, गायब मासूम का शव हत्यारों की निशानदेही पर पास के ही बंद घर से हुआ बरामद लालगंज रायबरेली। सैम्बसी गांव में बुधवार को सुबह 10 बजे लापता हुए दस वर्षीय बालक का शव पड़ोस के ही एक सुनसान बंद घर से बरामद हुआ है। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। मौसम की लाश मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया है जिन पर रंजिश में बालक का अपहरण करके फिरौती के लिए हत्या किए जाने का आरोप है। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि नामजद हत्यारों में से आशुतोष अवस्थी पुत्र चंद्रशेखर अवस्थी को जेल भेज दिया गया है। मृतक यहां अपने ननिहाल करीब एक सप्ताह पहले आया था। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सैम्बसी का है गांव के रहने वाले वीरेस मिश्र का भांजा आयुष उर्फ आनंद तिवारी (10 वर्ष) पुत्र संतोष तिवारी करीब सप्ताह पहले ग्राम गंज बासौदा जिला विदिशा (मध्य प्रदेश) से अपने ननिहाल घूमने आया हुआ था।  17 मई गुरुवार को 10 बजे सुबह वह अचानक घर से गायब हो गया। काफी देर तक जब वह दिखाई नहीं दिया, तब परि

मायावती ने की समीक्षा बैठक, सपा-भाजपा पर हमले के साथ ‘वोट हमारा राज तुम्हारा’ को गांव-गांव तक पहुंचाने के निर्देश.

Image
वशिष्ठ चौबे ब्यूरो चीफ लखनऊ  लखनऊ बसपा प्रमुख मायावती ने निकाय चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की समीक्षा और आगे की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए पार्टी के सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों की आज एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में जोनल कोआर्डिनेटरों के साथ ही मुख्य मंडल प्रभारी, जिला बाममसेफ संयोजक और सभी जिलाध्यक्ष भी बुलाए गए। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज प्रदेश पार्टी कार्यालय में यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़ेपदाधिकारियों तथा 18 मण्डलों व 75 जिला अध्यक्षों आदि के विशेष बैठक में समुचित फीडबैक लेने के बाद जरूरी दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि करोड़ों उपेक्षितों, गरीबों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों व अन्य तमाम मेहनतकश समाज के लोगों के हित व कल्याण का सच्चा प्रतिनिधित्व करने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी होने के नाते बी.एस.पी. को इस प्रकार की चुनौतियों का सदा सामना करना पड़ा है, लेकिन परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के कारवाँ को बिना थके, बिना रूके, बिना हिम्मत हारे चुनाव जीतकर सत्ता प्राप्ति के जरिये अपना उद्धार खुद करने योग्य बनने के मिशनरी लक्ष्य के लिए पूरी लगन से लगातार लगे र

राजधानी लखनऊ में अवैध ई रिक्शा चालकों की मनमानी लगातार जारी

Image
लखनऊ, चिलचिलाती गर्म में  लोगो का बुरा हाल सड़को पर लगता है अवैध दुकानों और ई रिक्शा चालकों की मनमानी से जाम । चौकी बस अड्डा पर लगी अवैध दुकान और सड़कों पर खड़े वाहनों से परेशान आम जनता । वही चौकी प्रभारी आलमबाग बस अड्डा ऐसी में बैठ कर खा रहे ठंढी हवा ये है कमिश्नरेट की आलमबाग बस अड्डा चौकी प्रभारी की डियूटी

पठानपुरवा गांव में पकड़ा गया गौऊ मांस RSS व गौ रक्षक रिंकू पांडे मौजूद

Image
लोकेशन  पढ़ूवा चौकी  रिपोर्टर सुशील कुमार जयसवाल लखीमपुर खीरी।  निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढ़ूवा पुलिस चौकी के अतंर्गत पठान पुरवा गांव मे भारी मात्रा मे गौ मांस बरामद किया गया आपको बता दें इससे पहले भी लगभग दो माह पूर्व में भी पुलिस ने छापे मारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करके अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया था  दो महीने में ही गौ भक्षकों द्वारा गऊ हत्या करके कारो बार को अंजाम देते समय मुखबिर की सुचना पहुंची पुलिस ने छापा मारकर मौके से मांस सहित कार्य को अंजाम देने वाले उपकरण तराजू, बांट, छुरी, बांका, रस्सी, जिंदा कारतूस वा खोखे, व्यवसाय हेतु फोर व्हीलर सैंटरो कार गाड़ी का नम्बर UP  32 AX 9949  बरामद करके मौके से ,,,,,, अभियुक्तों को गिरफतार किया गया मौके पर आरएसएस वा गौरक्षक की टीम मौजूद

ट्रैन की चपेट में आने से युवक की मौत

Image
ब्रेकिंग,देवरिया  भटनी वाराणसी रेल खंड के तुर्तीपार स्टेशन के पास तड़के सुबह एक ब्यक्ति जिसका नाम राकेश पुत्र लालबचन लगभग 25साल निवासी खोराबार जिला गोरखपुर की ट्रैन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर लार रोड केद्वारा थाना मइल को दी गई।मईल पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त व पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया गया। देवरिया से धर्मेन्द्र कुमार इंडिया रिपब्लिक।

दरगाह शरीफ के लिए किया गया चादर रवाना

Image
 जिला बहराइच के ग्राम सभा सिटकहना जोत केशव से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी*/ इतवार के दिन चादर को बड़े धूम धाम से बहराइच दरगाह  शरीफ के लिए  पूरे सिटकहना जोत के लोगो के  सहयोग से और मोहम्मद हुसैन भीम आर्मी देवीपाटन मंडल  सहसंयोजक की सरपरस्ती रवाना हुई जिसमे पूरे ग्राम सभा के लोग साथ में रवाना हुवे / चादर सोमवार के दिन सैयद सालार मसूद गाजी के दरगाह में पेस होगी बहराइच से विपिन तिवारी की खास रिपोर्ट

नगर निकाय निर्वाचन-2023 की मतगणना के सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न

  रिपोर्टर इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ बिजनौर से क्राइम रिपोर्टर मयंकयादव  पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा नगर निकाय निर्वाचन-2023 की मतगणना के सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न होने पर पुलिस/अर्धसैनिक बल के अधिकारियो/कर्मचारीगण का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी गई ।

फर्जी दस्तावेज तैयार करके पैसा गबन करने के मामले में एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Image
लोकेशन नौतनवा, संवाददाता विनोद वर्मा महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत महुअवा अड्डा निवासी सहेंद्र प्रसाद पुत्र मिट्ठू प्रसाद जो पिछले कई महीनों से फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर लोगो से अच्छी रकम कमाता था बताया जा रहा है कि  वीजा व हवाई जहाज का टिकट बनाकर लोगो को देता था वही नौतनवा थाना में सहेंद्र प्रसाद पुत्र मिट्ठू प्रसाद के खिलाप मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिससे सहेंद्र प्रसाद पुत्र मिट्ठू प्रसाद कई दिनों से वांछित चल रहा था इस मामले में जब नौतनवा थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर तलाश जारी की गई थी मुखबिर के सूचना पर भैसाहिया चौराहे से सहेंद्र प्रसाद पुत्र मिट्ठू प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गई

Image
जिला संवाददाता श्याम करण 13 मई 2023 को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को होने वाली मतगणना को सकुशल एवं निष्पक्ष व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न कराने के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी ऐसे व्यक्तियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को मतगणना के समय उपस्थित रहने की अनुज्ञा नही देगा। उन्होने कहा कि मतगणना हाॅल के अन्दर मतगणना कार्मिक, राज्य निर्वाचन आयोग या जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति उपस्थित रह सकेगे। उन्होने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाला अभ्यार्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता मतगणना के समय अपने गणन अभिकर्ता के रूप में उपस्थित रहने के लिये किसी एक व्यक्ति को परिनिश्चित कर सकता हैं। ऐसी प्रत्येक नियुक्ति मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व प्रारूप-34 पर उम्मीवार द्वारा स्वयं अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के द्वारा लिखित रूप से की जा सकती हैं। गणन अभिकर्ता को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र पर अपना हस्ताक्षर करना होगा। रिटर्निंग अधिकारी को यह देखना चाहिये कि नियुक्ति की सह

एस.जे.एस. लालगंज में हुआ मैजिक शो का आयोजन

Image
ब्यूरो रिपोर्ट अंकित कुमार लालगंज, रायबरेली। नगर के सर्वश्रेष्ठ व बहुचर्चित अंग्रेजी माध्यम शिक्षण संस्थान एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल में मैजिक शो का आयोजन हुआ। मैजिक शो में जादूगर ने ज्ञानवर्धक और जादुई करतब दिखाकर छात्र-छात्राओं का भरपूर मनोरंजन किया। इस रोमांचक खेल में छात्र-छात्राओं ने भी जादू की गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस दौरान इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी समझने का प्रयास किया। जादूगर का प्रयास रहा कि विभिन्न गतिविधियों से बच्चों को सामाजिक दर्शन से अवगत कराए। इस अवसर पर प्रसिद्ध जादूगर मिस्टर राज ने एक से बढ़कर एक अनेक जादू दिखाए जिसमें रुमाल से छड़ी बनाना, कागज को जलाकर कबूतर बनाना, रुमाल से पिंजरा बनाना, छड़ी से अंब्रेला (छाता) बनाना, पुस्तक से कबूतर बनाना, डॉट पेन से रिबन तैयार करना, रंग परिवर्तित करना, बॉडी लोड, कोका कोला बोतल से फ्लावर, बुक से पिंजड़ा, कागज को जलाकर नोट तैयार करना आदि अनेकों मनमोहक जादू कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को दिखाए गए। कार्यक्रम देखते समय बच्चों में एक अनोखा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध तंत्र की ओर से सह-प्रबंधि

प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय ने की पारिवारिक न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक

Image
  21 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय ने की पारिवारिक न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक हरदोई, सू0वि0, 08 मई 2023ः-आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदोई महेंद्र प्रसाद चौधरी द्वारा 21 मई 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु पारिवारिक न्यायालय के अधिकारियों के साथ बैठक की । प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय द्वारा अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक विवादों से संबंधित न्यायालयों में लंबित वादों के निस्तारण के संबंध में दिशा -निर्देश दिए गए तथा प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक मामलो का सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारण कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। उक्त बैठक में प्रथम व द्वितीय प्रधान न्यायाधीश फरह मतलूब, आशारानी सिंह, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे तथा काउंसलर

ग्राम बेरिया से चित्तौरा ब्लॉक जाने वाली सड़क पर गिरा पेड़ आवागमन हुआ बाधित,,,,*

Image
बहराइच *चित्तौरा ब्लॉक से आवागमन करने वाले  उच्च अधिकारियों को नहीं दिख रही समस्या,,,,*  *आवागमन होने से कोई दुर्घटना तो नहीं हुई, लेकिन वाहन चालकों को सड़क से गुजरना हुआ मुश्किल,,,,* ग्रामीणों ने स्वयं ही पेड़ काटकर थोड़ा रास्ता बनाया,,,,,,* *जिम्मेदारों ने अभी तक  सड़क से पेड़ को नहीं हटवाया है। इससे रात्रि में दुर्घटना का भय बना हुआ है।,,,,,*  *पेड़ गिरने से  ट्रैक्टर ट्रॉली एंबुलेंस आदि वाहनों को भी निकलने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों और वाहन चालकों ने जल्द ही सड़क से पेड़ हटाने की मांग की है,,,,* *अब देखना यह है कि ज़िम्मेदार व आधिकारी कुंभकरण की नींद से जागेंगे या फिर सोते ही रहेंगे,,,,,*  *पूरा मामला जनपद बहराइच के विकासखंड चित्तौरा अंतर्गत बेरिया से चित्तौरा जाने वाला मार्ग का है,,,,,*   रिपोर्ट संदीप पांडे इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो चीफ बहराइच

काले हीरे की नगरी कहे जाने वाले इस शहर में नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन, जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर खा रहे मोटी मलाई*

Image
लोकेशन:- एमसीबी/ छत्तीसगढ़ संवाददाता :- सुरेश कुमार एमसीबी - छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत आने वाला एक ऐसा क्षेत्र जिसे काले हीरे की नगरी के नाम से जाना जाता है आपको बता दें कि यह क्षेत्र और कोई नहीं वो है चिरमिरी जो कि मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले का एकमात्र नगर पालिक निगम है जो विगत कई सालों से या कहें कि ब्रिटिश जमाने से भारत के कोने कोने में कोयले पहुंचाने का कार्य करता रहा है जहां के गर्भ में आज भी अरबो टन कोयला मौजूद है। विडंबना यहां पर यह है कि यहां अवैध उत्खनन के कार्यों का काम सालों से खुलेआम मनमाने तरीके से जमीन की दोहन करते हुए हो रहा है चाहे वह खनिज संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय पत्रकारों द्वारा कई बार इन तथ्यों को लेकर खबर चलाया गया है इसके बावजूद अवैध ईटा भट्टा कोयला उत्खनन एवं कीमती वृक्षों की कटाई लगातार जारी है जहां पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इन पर कार्यवाही ना करना जिससे इस अवैध उत्खनन करने वाले संचालकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इस वजह से वन एवं खनिज विभाग को हर साल लाखों से लेकर करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि होती है साथ ही पर्यावरण भी दूषित

कप्तानगंज से सभासद का चुनाव लड़ रही महिला की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत

*बस्ती से बड़ी खबर गाड़ी की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार महिला की घटना स्थल पर ही हुई मौत स्कूटी सवार महिला रौता चौराहे के पास से होकर जा रही थी अपनी मौसी के घर अचानक तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर मौके पर ही हो गई मौत घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से भागने में रहा कामयाब  सूत्रों की माने तो कैदी वाहन से हुई स्कूटी सवार महिला की मौत कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव की निवासिनी है मृतका पूनम चौधरी बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रौता चौकी का मामला। बस्ती से विकास चौधरी की रिपोर्ट

आज सहसवान नगर के बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग

Image
 आज सहसवान नगर के बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग हुई इस मीटिंग में सहसवान विधानसभा के विधानसभा कमेटी, सहसवान नगर की नगर कमेटी, सहसवान नगर के सेक्टर अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए नगर पालिका चुनाव को लेकर चर्चा हुई सहसवान नगर परिषद के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार को षड्यंत्र के तहत खड़ा नहीं होने दिया गया इस बात को लेकर सभी सहसवान नगर की बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है आज इस मीटिंग में हैदर अली को पार्टी से निष्कासित किया गया उनकी सदस्यता को खत्म की गई जो पिछले महीने एक षड्यंत्र के तहत पार्टी की उन्होंने संस्था ली थी और टिकट के लिए अपनी माता जी का नाम दिया था और पार्टी का उनसे कोई लेना देना नहीं है सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के चुनाव में ऐसे लोगों का विरोध करने का संकल्प लिया आज इस मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी के सहसवान विधानसभा के विधानसभा उपाध्यक्ष अजहर खान ने पार्टी के सभी सेक्टर अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों को यह निर्देश दिया कि सभी सेक्टरों व बूथ पर जाकर ऐसे लोगों का विरोध किया जाए जो पार्टी के साथ गद्दारी कर र

सांचौर के निजी अस्पताल में मरीज के साथ गुंडागर्दी,

सांचौर के निजी अस्पताल में मरीज के साथ गुंडागर्दी,  ऑपरेशन के दौरान नली पेट में ही भूल गए डॉक्टर साहेब  सूत्रों के अनुसार लोगो का कहना है आये दिन यहाँ डॉक्टर्स और काम करने वाले लोगो की दादागिरी झेलनी पड़ती है