ग्राम बेरिया से चित्तौरा ब्लॉक जाने वाली सड़क पर गिरा पेड़ आवागमन हुआ बाधित,,,,*


बहराइच

*चित्तौरा ब्लॉक से आवागमन करने वाले  उच्च अधिकारियों को नहीं दिख रही समस्या,,,,* 

*आवागमन होने से कोई दुर्घटना तो नहीं हुई, लेकिन वाहन चालकों को सड़क से गुजरना हुआ मुश्किल,,,,*

ग्रामीणों ने स्वयं ही पेड़ काटकर थोड़ा रास्ता बनाया,,,,,,*

*जिम्मेदारों ने अभी तक  सड़क से पेड़ को नहीं हटवाया है। इससे रात्रि में दुर्घटना का भय बना हुआ है।,,,,,*

 *पेड़ गिरने से  ट्रैक्टर ट्रॉली एंबुलेंस आदि वाहनों को भी निकलने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों और वाहन चालकों ने जल्द ही सड़क से पेड़ हटाने की मांग की है,,,,*

*अब देखना यह है कि ज़िम्मेदार व आधिकारी कुंभकरण की नींद से जागेंगे या फिर सोते ही रहेंगे,,,,,*

 *पूरा मामला जनपद बहराइच के विकासखंड चित्तौरा अंतर्गत बेरिया से चित्तौरा जाने वाला मार्ग का है,,,,,* 

 रिपोर्ट संदीप पांडे इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्यूरो चीफ बहराइच

Comments

Popular posts from this blog