बिजनौर- पक्षी के प्रति पुलिस का अनोखा प्रेम।
रिपोर्टर इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर मयंक यादव बिजनौर जिले के थाना मंडावर में थाने मेंआसमान से गस्त खाकर थाना प्रांगण में गिरा पक्षी। थाना इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने तुरंत पक्षी को उठाया
भीषण गर्मी के कारण गस्त खाकर गिरा पक्षी।
थाना इंचार्ज ने नीचे गिरे पक्षी को पिलाया पानी थाना इंचार्ज का दयावान व सराहनीय कार्य देखकर जितनी प्रशंसा की जाए कम है इस वीडियो में है प्रतीत होता है कि आज भी संसार में दयावान व्यक्ति हैं
पक्षी को पानी पिलाते हुए थाना इंचार्ज की वीडियो
Comments
Post a Comment