पठानपुरवा गांव में पकड़ा गया गौऊ मांस RSS व गौ रक्षक रिंकू पांडे मौजूद


लोकेशन  पढ़ूवा चौकी 

रिपोर्टर सुशील कुमार जयसवाल

लखीमपुर खीरी। 

निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढ़ूवा पुलिस चौकी के अतंर्गत पठान पुरवा गांव मे भारी मात्रा मे गौ मांस बरामद किया गया आपको बता दें इससे पहले भी लगभग दो माह पूर्व में भी पुलिस ने छापे मारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करके अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया था  दो महीने में ही गौ भक्षकों द्वारा गऊ हत्या करके कारो बार को अंजाम देते समय मुखबिर की सुचना पहुंची पुलिस ने छापा मारकर मौके से मांस सहित कार्य को अंजाम देने वाले उपकरण तराजू, बांट, छुरी, बांका, रस्सी, जिंदा कारतूस वा खोखे, व्यवसाय हेतु फोर व्हीलर सैंटरो कार गाड़ी का नम्बर UP  32 AX 9949  बरामद करके मौके से ,,,,,, अभियुक्तों को गिरफतार किया गया मौके पर आरएसएस वा गौरक्षक की टीम मौजूद

Comments

Popular posts from this blog