सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे पटाव डाल कर कब्जा
रेहान खान। औरंगाबाद खीरी
ग्राम पंचायत फरिया पिपरिया में नवीन परती में बने तालाब को गाँव के ही रहने वाले कुछ लोग पटाव डाल कर रहे है कब्जा ग्राम वासियों का कहना है कि इस तालाब की जमीन पर शादी के बाद कई पौराणिक परम्पराओं को यही पर निभाया जाता है लेकिन दबंगो के द्वारा पटान के बाद आखिर कहा होगी ये सभी परम्परा।।।
इस बाबत जब ग्राम प्रधान को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा और लेखपाल सुनील कुमार से जब फोन पर बात हुई तो लेखपाल साहब का कहना है कि लिखा पढ़ी में वहाँ कोई सरकारी तालाब नहीं लेकिन नवीन परती की जमीन पर कब्जा करना कहा का जायज काम है।।
Comments
Post a Comment