प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय ने की पारिवारिक न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक

 


21 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय ने की पारिवारिक न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक

हरदोई, सू0वि0, 08 मई 2023ः-आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदोई महेंद्र प्रसाद चौधरी द्वारा 21 मई 2023 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक पारिवारिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु पारिवारिक न्यायालय के अधिकारियों के साथ बैठक की । प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय द्वारा अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक विवादों से संबंधित न्यायालयों में लंबित वादों के निस्तारण के संबंध में दिशा -निर्देश दिए गए तथा प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक मामलो का सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारण कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। उक्त बैठक में प्रथम व द्वितीय प्रधान न्यायाधीश फरह मतलूब, आशारानी सिंह, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे तथा काउंसलर राहुल मिश्रा, अमित बाजपेई

Comments

Popular posts from this blog