सर्विलांस सेल ने गुमशुदा 154 मोबाइलें कीमत 19,21,500 रुपये बरामद, एस.पी ने किया सुपुर्द


 बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा गुमशुदा मोबाइलों को बरामद करने हेतु प्रभारी सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था । प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत व उनकी टीम (हे0का0 जनार्दन प्रजापति, हे0का0 मो0 हिन्दे आजाद, हे0का0 सतेन्द्र सिंह, का0 संतोष यादव, का0 विक्रम सिंह ,का0 दीपक कुमार , का0 विजय प्रताप यादव, म0का0 प्रीती राय, म0का0 प्रतिभा यादव, ओ0पी0 हरिशंकर सिंह सर्विलांस सेल) के अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के गुमशुदा 154 मोबाइलों को जिनकी अनुमानित कीमत उन्नीस लाख इक्कीस हजार पांच सौ रुपये (19,21,500 ) को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती में मोबाइल स्वामियों को मोबाइल सुपुर्द किया गया ।

बस्ती से विकास चौधरी की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog