सेवा का मंदिर है जय भोले सेवा समिति जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती


दिनांक 23 मई 2023 को जय भोले सेवा समिति (उत्तर प्रदेश) के हरदोई  के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन असेंबली ऑफ गॉड शॉपिंग सेंटर निकट डीएम चौराहा हरदोई में संपन्न हुआ। माननीय प्रेमावती पीके वर्मा जी (जिला पंचायत अध्यक्ष) मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पीके वर्मा जी ने बताया कि मानव सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं एवं श्रीमती (डॉक्टर) चित्रा मिश्रा जी ने कहा की मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा के समान होती है राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र महाराज जी ने बताया की मानव सेवा के लिए जो आज कार्यालय के रूप में सेवा का दीप जलाया है उसे धन रूपी तेल डालकर जलाए रखना है जिला सचिव मणिका गुलाटी जी ने कहा की पूरे राष्ट्र में सेवा की ध्वजा लहरा नी है इसके लिए सभी महिलाओं के आशीर्वाद बस सहयोग की कामना करती हूं श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ज्ञानी जी नई बस्ती सरदार कुलवंत सिंह जी ने अपने कुछ विचार प्रस्तुत किए।

Comments

Popular posts from this blog