ट्रैन की चपेट में आने से युवक की मौत


ब्रेकिंग,देवरिया 

भटनी वाराणसी रेल खंड के तुर्तीपार स्टेशन के पास तड़के सुबह एक ब्यक्ति जिसका नाम राकेश पुत्र लालबचन लगभग 25साल निवासी खोराबार जिला गोरखपुर की ट्रैन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर लार रोड केद्वारा थाना मइल को दी गई।मईल पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त व पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया गया।

देवरिया से धर्मेन्द्र कुमार इंडिया रिपब्लिक।

Comments

Popular posts from this blog