ट्रक और बोलेरो की आमने सामने टक्कर एक कि मौत लगभग आधा दर्जन घायल
लोकेशन देवरिया
रिपोर्टर धर्मेद्र कुमार इंडिया रिपब्लिक
देवरिया लार थाना क्षेत्र के बौली से बंशी राजभर के लड़के बजरंगी की बारात मदनपुर गई थी।हिन्दू रीति रिवाज से जयमाला होने के बाद एक बोलेरो मदनपुर से लार बौली के लिए प्रस्थान कर दी।बोलेरो अभी बरहज के आगे तेलिया शुक्ल पहुची थी कि सामने से तेज गति से आ रही ट्रक से जा भिड़ी ।भिड़ंत इतनी तेज थी कि बोलेरो के पड़खच्च्चे उड़ गए।एवम बोलेरो सवार सभी जख्मी हो गए।भिड़ंत की आवाज इतनी जोरदार की आवाज सुन आस पास के लोग पहुच गए।और उन्ही के सहयोग से सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुचाया गया।जहां डॉक्टरों ने उपेंद्र पुत्र अकलू 30 साल को मृत बताया।और जितेंद्र पुत्र हरी राजभर 20 साल इंदल पाल पुत्र सरल पाल व ड्राइवर मुकेश इत्यादीको स्थिति नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया गया।
Comments
Post a Comment