मायावती ने की समीक्षा बैठक, सपा-भाजपा पर हमले के साथ ‘वोट हमारा राज तुम्हारा’ को गांव-गांव तक पहुंचाने के निर्देश.


वशिष्ठ चौबे ब्यूरो चीफ लखनऊ 

लखनऊ बसपा प्रमुख मायावती ने निकाय चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की समीक्षा और आगे की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए पार्टी के सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों की आज एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में जोनल कोआर्डिनेटरों के साथ ही मुख्य मंडल प्रभारी, जिला बाममसेफ संयोजक और सभी जिलाध्यक्ष भी बुलाए गए।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज प्रदेश पार्टी कार्यालय में यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़ेपदाधिकारियों तथा 18 मण्डलों व 75 जिला अध्यक्षों आदि के विशेष बैठक में समुचित फीडबैक लेने के बाद जरूरी दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि करोड़ों उपेक्षितों, गरीबों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों व अन्य तमाम मेहनतकश समाज के लोगों के हित व कल्याण का सच्चा प्रतिनिधित्व करने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी होने के नाते बी.एस.पी. को इस प्रकार की चुनौतियों का सदा सामना करना पड़ा है, लेकिन परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के कारवाँ को बिना थके, बिना रूके, बिना हिम्मत हारे चुनाव जीतकर सत्ता प्राप्ति के जरिये अपना उद्धार खुद करने योग्य बनने के मिशनरी लक्ष्य के लिए पूरी लगन से लगातार लगे रहना है।

Comments

Popular posts from this blog