फर्जी दस्तावेज तैयार करके पैसा गबन करने के मामले में एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*


लोकेशन नौतनवा, संवाददाता विनोद वर्मा

महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत महुअवा अड्डा निवासी सहेंद्र प्रसाद पुत्र मिट्ठू प्रसाद जो पिछले कई महीनों से फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर लोगो से अच्छी रकम कमाता था बताया जा रहा है कि  वीजा व हवाई जहाज का टिकट बनाकर लोगो को देता था वही नौतनवा थाना में सहेंद्र प्रसाद पुत्र मिट्ठू प्रसाद के खिलाप मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिससे सहेंद्र प्रसाद पुत्र मिट्ठू प्रसाद कई दिनों से वांछित चल रहा था इस मामले में जब नौतनवा थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर तलाश जारी की गई थी मुखबिर के सूचना पर भैसाहिया चौराहे से सहेंद्र प्रसाद पुत्र मिट्ठू प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

Comments

Popular posts from this blog