नवनिर्वाचित चेयरमैन के शिलापट्ट को प्रशासन ने हटवाया
शपथ ग्रहण 27 को पहले ही लग गया चेयरमैन के नाम का शिलापट्ट
कार्यदाई संस्था ने शिलापट्ट को तोड़कर हटाया
गाज़ीपुर सैदपुर नगर पंचायत में बुधवार को एक निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष के नाम का शिलापट्ट लगा देखकर देखकर लोगो का माथा ठनका लोगो ने इस शिलापट्ट को देखकर प्रशासन को खबर दिया की ये अवैध है जिस चेयरमैन के नाम का शिलापट्ट लगा है उन्होंने ने अभी तक शपथ ग्रहण भी नही किया है। शिलापट्ट को देखकर कुछ लोगों ने आपस में बात की अभी चेयरमैन ने शपथ ग्रहण नहीं किया है उसके बावजूद शिलापट्ट लग जाना एक बड़ी बात है।सभासद बृजेश जायसवाल ने पूछने पर बताया कि ये शिलापट्ट ठिकेदार की गलती से लग गया जो की बाद में लगना था वही नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि सुबास सोनकर से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है आप अधिशासी अधिकारी से इस बाबत बात करे।
Comments
Post a Comment