नगर पंचायत बिधूना में दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ, बड़ी संख्या में मौजूद रहे समर्थक
रिपोर्ट अभिषेक मिश्रा
औरैया-बिधूना।
पिछले सप्ताह सम्पन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत बिधूना में अध्यक्ष व सदस्य पद पर निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ने आयोजित समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, बिधूना में नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित समारोह में उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने सबसे पहले नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, साथ ही प्रपत्रों पर हस्ताक्षर कराये,
*हर कसौटी पर खरा उतरूंगा : आदर्श मिश्रा*
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे नागरिकों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि वह उनकी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे, शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे, उन्होंने कहा कि यह आप लोगों का विश्वास ही है, जिसके चलते आज पाँचवीं बार मिश्र परिवार के सदस्य के रूप में व स्वयं दूसरी बार अध्यक्ष पद की शपथ ली है, उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम नगर के विकास हेतु कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे.!
Comments
Post a Comment