संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की पोखरे में तैरती हुई मिली शव,



लोकेशन महराजगंज 

संवाददाता विनोद वर्मा

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवां उर्फ महुई टोला रखौना सिवान के पोखरे में एक महिला का शव तैरता मिला है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक महिला की पहचान रखौना निवासी राममिलन की पुत्री रीता उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राममिलन की पुत्री रीता लगभग तीन महीने से मायके में रह रही थी जिसकी शादी राधेश्याम पुत्र किशोरी निवासी करमहिया (मछली गांव) थाना कैंपियरगंज से हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी के लगभग 15 वर्ष बीत जाने के बाद कोई बच्चे ना होने से काफी तनाव में रहती थी आज उसका शव गांव के सिवान में एक पोखरे में तैरता मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवा कर कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog