Posts

Showing posts from August, 2021
Image
  ग्राम दुबिया में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भव्य मेला लगा जनता मे दिखा उत्साह  रीवा जिले के हनुमना जनपद पंचायत के अन्तरगत ग्राम दुबिया मे भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भव्य मेला लगा जहाँ हजारों लोग भगवान का दर्शन करने के लिए आए जहाँ शासन एवं प्रशासन की मेला मे कमी देखने को मिली जहाँ बिना मास्क के लोग घूमते हुए काफी भीड़ लगी रही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था शासन एवं प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए चतुर्भुज धाम दुबिया मे चतुर्भुज भगवान श्री कृष्ण की विशाल मूर्ति है जो बहुत बर्ष से विराजमान है सरकार को विशेष रूप से निरीक्षण करना चाहिए और  अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली ! हनुमना जिला रीवा रिपोर्ट - राजीव कुमार पाण्डेय। 
Image
 * टिकरी पुलिस चौकी परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में हुआ वृक्षारोपण*   आज दिनांक 29/08/21 को पुलिस सहायता केंद्र टिकरी परिसर में पर्यवारण के प्रति जागरूकता रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार मिश्रा (परासी )के नेतृत्व में फलदार वृक्ष जैसे आम,अमरूद, कटहल व अन्य का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें पुलिस सहायता केंद्र टिकरी प्रभारी श्री डीके रावत, श्री गया प्रसाद मिश्रा (सैनिक), श्री मनबोध सिंह (रिटायर्ड डिप्टी), श्री कृष्णकांत मिश्रा (शिक्षक) श्री पुष्पराज मिश्रा (मुन्ना), श्री बाबूलाल कुशवाहा (सामाजिक कार्यकर्ता टिकरी), सूरज केवट, सुनील यादव, वंश बहादुर सिंह, हीरा प्रजापति, लालदेव सिंह, सत्यधारी नामदेव, बृजेश कुशवाहा, बालकेश कुशवाहा, शिवनाथ रावत, जगत लाल केवट, व कई अन्य  युवा साथी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार मिश्रा के द्वारा वृक्षारोपण कर समाज को पर्यावरण के प्रति संजीदा होने का संदेश दिया गया। राजीव द्विवेदी ,सीधी मध्यप्रदेश
Image
 * अज्ञात युवक का रेलवे ट्रेक पर मिली लाश * देवरिया जिले के सलेमपुर भटनी रेलवे ट्रैक पर बरसीपार के पास नदौली-हरनही ग्राम के सामने दोपहर लगभग 12 बजे एक युवक की लाश मिली है। सूत्रों के सूचना के अनुसार इस युवक का नाम सूरज चौहान उम्र 26वर्ष पुत्र विधाता चौहान ग्राम पयासी नोनिया टोला है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर  रेलवे ट्रेक से युवक की लाश को नाले को पार कर पोस्ट मार्टम के लिए देवरिया भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक युवक के मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया है कि ये एक्सिडेंट है या खुदकुशी। सलेमपुर से दिलीप सिंह की रिपोर्ट
Image
 * पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा समाधान दिवस पर भलुअनी, खुखुन्दू व सलेमपुर थाने पर पंहुचकर लोगों की सुनी गयी समस्याएं* प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें बीट पुलिस अधिकारीःएसपी* *प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करें क्षेत्राधिकारीगणःएसपी* *प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहींःएसपी*  जनपद देवरिया के समस्त थानो पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना भलुअनी, खुखुन्दू एवं सलेमपुर में सामाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कराते हुए मौके पर भेजा गया, जिसके क्रम में थाना भलुअनी पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए एवं मौके पर 03, थाना खुखुन्दू में 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर 07, थाना सलेमपुर में 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों में राजस्त व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जाॅच करायी जा रही है। जिसके शीघ्र निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना भलुअनी,
Image
लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही, नदी व नालो का जलस्तर बढ़ा , आधे दर्जन से अधिक गांव बाढ की चपेट  महाराजगंज बृजमनगंज- प्रशासन के लोग किसी भी आपातकालीन समस्या से निपटने के लिए मुस्तैद दिखे उन  इलाकों का दौरा प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है जो बाढ़ इलाके में आते हैं उन इलाकों पर प्रशासन की निगाह बनी है जैसे ग्राम पंचायत गुजरौलिया   रसोइया, मदरहना, नवडिहवा, कठहवा, सेमरहवा मोहाव, गोपालपुर आदि जगहों पर निकाह बनी हुई है मेंवाचस्पति सिंह, तहसीलदार महोदय फरेंदा ने ग्राम प्रधान गुजरौलिया सोनू सिंह के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रसोइया कठहवा एवं गुजरौलिया खास का किया दौरा।फसल की क्षति का मुआवजा एवं अन्य मदद करने का भी दिया आश्वासन  इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्लॉक क्राइम रिपोर्टर संजय राज की खास रिपोर्ट
Image
 * अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की समीक्षा बैठक संपन्न *  देवरिया आज जिला पंचायत सभागार देवरिया में अखिल भारतीय क्षत्रिय कुर्मी महासभा की समीक्षा बैठक हुई बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार रहे उन्होंने कहा कि  कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथ यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी रथ यात्रा के माध्यम से महासभा की भी जिम्मेदारी है की किसानों की समस्या आरक्षण जातिगत गणना जैसे मुद्दों तथा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की देश की राजधानी में राष्ट्रीय स्मारक की आवाज जोर शोर से हम सब मिलकर उठाएं । पूर्व सांसद अखिल भारतीय कुर्मी छत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल ने कहा कि सिद्धार्थ नगर से 24 सितंबर से यात्रा निकलेगी और पूरे प्रदेश में रथ यात्रा घूमेगी 27 सितंबर को रथ यात्रा देवरिया में रहेगी रथ यात्रा का समापन 31अक्टूबर पटेल जी के जयंती पर लखनऊ में अन्नदाता अधिकार महारैली समापन होगा अरविंद पटेल ने कहा देवरिया की होने वाली अन्नदाता रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करना होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता मान सिंह पटेल ने की कार्यक्रम का संचालन रितेश पटे
Image
  जनपद अयोध्या की पुलिस "नारी से ही सृष्टि है, नारी से परिवार है!नारी को सम्मान दो, यह उसका अधिकार है"की तर्ज पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन का चलाया विशेष अभियान* अयोध्या पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के तृतीय चरण में जनपद के थानों क्षेत्रान्तर्गत में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत अयोध्या में छात्राओं को महिला संबंधित घटित हो रहे अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया। सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090(वूमेन पावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन), 102(स्वास्थ्य सेवा), आदि सेवाओं का प्रचार प्रसार किया गया व नारी सुरक्षा संबंधी बचाव हेतु टिप्स दिए गए। नारी सुरक्षा, नारी जागरूकता व नारी स्वावलंबन हेतु कार्यक्रम में उपस्थित समस्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके तहद जागरूकता अभियान चलाया गया तथा साइबर क्राइम
Image
 * सलेमपुर  में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत * सलेमपुर देवरिया- भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब कुंवर बासित अली साहब शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूर्वांचल में गोरखपुर क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास पर है , जिसके क्रम में विधानसभा सलेमपुर के बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर सलेमपुर सांसद प्रतिनिधि जयनाथ कुशवाहा गुड्डन एवं क्षेत्रीय महामंत्री डा० शम्स परवेज,जिला महा मंत्री देवरिया रबिन्द्र किशोर कौशल के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली , प्रदेश महामंत्री व राष्ट्रीय भाषा समिति के सदस्य जनाब दानिश आजाद का भव्य स्वागत किया | प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर कार्य कर रही है | सरकार प्रदेश और केंद्र सरकार की सभी योजनाओ को अल्पसंख्यको तक पहुचा रही है | मुस्लिम वर्ग भाजपा के साथ है और 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ 350 के ऊपर सीट जीतेगी | राष्ट्रीय भाषा समिति के सदस्य तथा प्रदेश महामंत्री दानिश आजाद ने कहा कि आजादी से लेकर अबतक विकास में पिछड़े अल
Image
नेपाल के डीएम एसपी से मिले भाजपा नेता रवि गुप्ता ,भारतीय नागरिकों का विशेष ख्याल रखने ,के साथ ही जल्द बॉर्डर खोलने की उठाई मांग* कोरोना के कारण बंद हुए भारत नेपाल बॉर्डर को दोनों देशों के नागरिकों के हित में जल्द से जल्द सभी नागरिकों के लिए खोलने व भारतीय नागरिकों का विशेष ख्याल रखने की मांग व अन्य बॉर्डर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पलिया के वरिष्ठ भाजपा नेता रवि गुप्ता नेपाल के धनगढी कैलाली के डीएम श्री खगेंद्र प्रसाद रिजाल, एवं एसपी श्री विश्व अधिकारी जी से उनके ऑफिस में जाकर मिले ,साथ ही दोनों देशों के आम नागरिकों की अन्य समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रख कर शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग रखने के साथ ही रवि गुप्ता ने सभी पलिया क्षेत्र वासियों की तरफ से दोनों अधिकारियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर  शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ ही दोनों देशों के लोगों में प्रेम सौहार्द कायम हो इसके लिए प्रयास किए जाने की बात भी रवि गुप्ता ने कही/ इस अवसर पर *धनगढी कैलाली के एडीएम श्री हीरालाल चौधरी ,अनुसंधान के एसपी श्री रमेश डांगा जी एवं वरिष्ठ पत्रकार हेमंत पौडेल मौजूद रहे *जिला लखीमपुर खीरी पलिया क
Image
 नेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए सिद्धार्थ नगर के युवा सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश इंडिया रिपब्लिक न्यूज़   मधुर श्याम पॉटर (महाराजगंज ब्यूरो रिपोर्ट) जनपद महाराजगंज के पड़ोसी जिला सिद्धार्थनगर के युवाओं ने बीते 23 जनवरी को विश्व का सबसे लंबा तिरंगा झंडा फहरा कर महारत हासिल की जिसकी चर्चा देश के कोने कोने में फैल गई उसी तिरंगे के उपलक्ष में 25 अगस्त 2021 को दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में नेशनल आइकन अवार्ड 2021 द्वारा किया गया सम्मानित विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के जिला प्रभारी रमेश वर्मा व उनके साथी अमित खनाल दिलीप सोनी अक्षय तिवारी को अवार्ड व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित ! साथ ही रमेश वर्मा ने कहा की सिद्धार्थनगर का नाम विश्व पटल पर ले जाने में स्थानीय युवाओं का बहुत बड़ा  सहयोग है! जिस मौके एनसीआर अब तक न्यूज के मालिक मोहित नारायण ने कहा की रमेश वर्मा व उनके देश भक्त साथियों के जैसे युवाओं की देश को बहुत जरूरत है, जो देश व अपने जिले का नाम विश्व स्तर पर दर्ज कराने में सफल हुए साथ ही सामाजिक कार्यों में रमेश वर्मा की टीम कई वर्षों से सदैव तत्पर  है ! किसी भी सामाजिक समस्य

जहरीले सांप डसने से महिला की हुई मौत

Image
जिला महाराजगंज बृजमनगंज ग्राम सभा मैंनहवा  टोला उत्तर पुर का है जहरीले सांप डसने से महिला की हुई मौत। महिला का नाम महेंद्र पत्नी सुनीता को रात  8:00 बजे  जहरीले सांप ने डस लिया आनन-फानन में बनकटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया हालत गंभीर  देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तब तक पूरे शरीर में विश्व फैल चुका था डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है महिला की उम्र  35 वर्षीय महिला के पास 3 बच्चे हैं उनका रो रो कर बुरा हाल  मृतक महिला की मां बाप। का भी रो रो कर बुरा हाल। है नौजवान।  महिला की लाश को देखकर ग्रामीणों के  आंखों में आंसू। आ गए पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है इंडिया रिपब्लिक। लाइव टीवी चैनल ब्लॉक रिपोर्टर संजय राज की खास रिपोर्ट।
Image
 महाराजगंज कोल्हुई   निर्माणाधीन सरयू नहर परियोजना में नहाने गए एक युवक की डूबने से हुई मौत इंडिया रिपब्लिक ब्लॉक क्राइम रिपोर्टर संजय राज ग्राम सभा परसौना सरयू नहर परियोजना में चार नव युवक  नहाने गये थे जिसमें दो युवक डूब गए थे उसमे से एक नव युवक को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया दूसरा बलिराम पुत्र घिसियवन  को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। इससे ग्रामीणों के अंदर डर और मातम पसरा हुआ है
Image
रामजन्मभूमि निर्माण से ओतप्रोत 8 हज़ार किमी पदयात्रा पर अयोध्या के दो युवा संत राम वन गमन की यात्रा पर निकले युवा संत लोकेशन-:अयोध्या संवाददाता-: बी के यादव ब्यूरो अयोध्या अयोध्या धाम के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध 365 पुजारियों वाला भगवान भोलेनाथ का मंदिर रमपुरवा से अमित योगी जी व सम्राट_योगी ने पिछले माह 16 जुलाई से अयोध्या से राम वन गमन यात्रा पर है वनवास के दौरान भगवान श्री राम ने 14 वर्षों में जिस जिस मार्ग से चले थे उसे राम वन गमन मार्ग कहा जाता है ये लगभग 8 हज़ार किमी लम्बा है मैंने इतिहास में बहूत खोज की कि ऐसी पद यात्रा पहले भी किसी ने की थी पर पता नही चल पाया बिना किसी संसाधन के ये यात्रा बहूत ही कठिन है कंकर पत्थर जंगल सबसे होते हुए ये यात्रा दोनों सन्त कर रहे हैं इस यात्रा में वर्षों लग सकते है रामेस्वरम तक यह यात्रा चलेगी जहां आज के समय में युवा धर्म से विमुख होकर पाश्चात्य की तरफ भाग रहे है ऐसे में ये यात्रा हिन्दू सनातन धर्म एवँ युवाओं को पुनः धर्म की तरफ आकर्षित करेगी एवँ भारतवर्ष को सम्बल प्रदान करेगी यात्रा जिस डगर से जिस रास्ते से निकल रही वहां इन अयोध्
Image
  6 वर्ष के बच्चे के तालाब में डूबने से हुई मौत परिवार में मचा कोहराम। मोहम्मद इजहार खीरों (रायबरेली) - थाना क्षेत्र के कस्बा खीरों में फतेह शहीदशाह की मजार के पास के तालाब में डूबकर एक 6 वर्षीय नौनिहाल बच्चे की मौत हो गयी । परिजनों ने बिना कोई कानूनी कार्यवाही किये शव का अन्तिम संस्कार कर दिया ।        जानकारी के अनुसार कस्बा खीरों निवासी मोहम्मद आवेश (6) पुत्र अब्दुल सोमवार की दोपहर को पासपड़ोस के बच्चों के साथ खेलते-खेलते कस्बा खीरों के फतेह शहीदशाह की मजार के पास स्थित तालाब के किनारे पहुँच गए । अचानक मोहम्मद आवेश का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया । यह देखकर साथ में खेल रहे बच्चों ने घटना की सूचना मोहम्मद आवेश के परिजनों को दी । परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से उसे तालाब से बाहर निकाला और सीएचसी खीरों पहुँचाया । जहाँ डॉक्टरों ने पहुँचते ही उसे मृत घोषित कर दिया । परिजनों ने शव वापस घर लाकर बिना कोई कानूनी कार्यवाही किये शव का अंतिम संस्कार कर दिया । इस घटना से मृतक की माँ नूरबानों, पिता अब्दुल रज्जाक, बहन फरहीन बानो, महबिस बानो भाई मो0 कैफ दादा मो0हनीफ, दादी इरसादन सहित पूरे

निघासन ढखेरवा रोड क्रय विक्रय पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया*

Image
निघासन खीरी* ढखेरवा रोड क्रय विक्रय केंद्र पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री न्यू राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया पुर्व जिला अध्यक्ष शरद बाजपाई.क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा जिला महामंत्री विनोद लोधी क्षेत्रीय विधायक पटेल शशांक वर्मा  पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पांडे वरिष्ठ नेता देवेंद्र चतुर्वेदी मंडल कापारा प्रभारी शशिकांत चतुर्वेदी मंडल महामंत्री विपिन मौर्य मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहित जयसवाल  दीपक गुप्ता मंडल मंत्री दिलीप श्रीवास्तव युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश लोधी जिला कार्यकारिणी सदस्य दिलीप शुक्ला आई टी विभाग रामकेश लोधी रमेश कुमार लोधी, मुकेश कुमार निषाद मंडल संयोजक सोशल मीडिया भाजपा सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह  के व्यक्तित्व और उनके जीवन के बारे में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम का सफल संचालन भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंकज गिरी ने किया कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी, एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहें। इंडिया रिपब्लिक से जिला

महाराजगंज पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के नहर में महिला का शव प्राप्त होने से मचा हड़कंप

Image
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के नहर में महिला का शिव प्राप्त होने से मचा हड़कंप शिनाख्त करने पर महिला की शिनाख्त सीरजावती पत्नी रमेश के रूप में हुई शव को पोस्टमार्टम के  लिए भेज दिया गया है मृतक की मां ने अपने दामाद ससुर सास व घरवालों पर आरोप लगाया है उनके द्वारा उत्पीड़न करने के कारण ही हमारी पुत्री ने नहर में कूदकर जान दे दी मृतक की मां ने कार्रवाई करने की मांग की है  क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने बताया आवश्यक कार्रवाई की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी इंडिया रिपब्लिक लाइव टीवी चैनल ब्लॉक रिपोर्टर संजय राज की खास रिपोर्ट

गौराडांड शिव मंदिर पर काँवरिया संघ की तरफ से किया गया विशाल भंडारे का आयोजन।*

Image
प्रतापगढ़ जिले के संडवा चंडिका ब्लाक के गौराडांंड़ के शिव मंदिर पर कांवरिया संघ कि तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में लोग भंडारे में पहुंच कर बाबा के इस भंडारे में अपना सहयोग दिया और प्रसाद ग्रहण किया। कांवरिया संघ के तमाम कार्यकर्ता के सौजन्य से यह भण्डारा किया गया। जिसमें प्रभु दयाल सिंह ठेकेदार आशीष मौर्या, सुरेंद्र, वाशु, देवइरशाद, कोटेदार, जय प्रकाश सिंह, सुपारी, ठेकेदार समुझ, ठेकेदार प्रिंस सिंह, संकर, रजक, आशीष कोरी, अजय सौरभ सहित क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। सूरज शर्मा ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
Image
  गौ सेवा व्यक्ति का पहला धर्म है,गाय की सेवा करने से कई यज्ञों का फल मिलता है : :- राहुल सिंह रीवा/जवा मध्यप्रदेश हम बात कर रहे है जन हितकारी कार्यो व गौ सेवा में निरंतर लगे रहने के कारण सुर्खियों में बने रहने वाले जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत इटौरी के वर्तमान सचिव राहुल सिंह की,जो कि हमेशा से ही सचिव होने का कर्तव्य निभाने के साथ गौ सेवा में श्रद्धा भाव से लगे रहते है आज हमारी मुलाकात राहुल सिंह से हुई वहां का नजारा देखने लायक था जो कि हृदय को हतप्रभ में डाल दिया वह गायों को गुड हरी घास तथा तरबूज खिलाकर गौ सेवा के कार्यो में लगे हुए थे ऐसा वह निरंतर करते आ रहे है गायों के इलाज की व्यवस्था के साथ साथ खाने पीने की व्यवस्था वह लगातार करते आ रहे हैं ,उन्होंने इस अच्छे शुभ कार्यो को करने का संदेश भी  दिया। राहुल सिंह ने कहा कि गौ सेवा करना मानव का सच्चा धर्म है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सच्चे धर्म के साथ चलकर गौ सेवा करना चाहिए एवं कभी पीछे नही हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ सेवा ही व्यक्ति का पहला धर्म है एवं गायों की सेवा करने से कोई भी व्यक्ति कम नहीं होता है। गाय की सेवा एक मां क

युवा कांग्रेस धौहनी द्वारा टिकरी में मनाया गया आदिवासी दिवस एवं युवा कांग्रेस स्थापना दिवस।

Image
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विनय मिश्रा द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल स्टेडियम में भव्य तरीके से आदिवासी दिवस एवं युवा कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया गया, कार्यक्रम में ग्रामीण आदिवासी बच्चों द्वारा बालीबाल प्रतियोगिता, आत्मरक्षा के गुर सीखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, आदिवासियों के प्रतीक बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित एवम माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासियों द्वारा अपने निजी जिंदगी से जुड़ी अतीत की व्यवस्थाओं के बारे विचार व्यक्त किया, अपने रहन सहन एवं प्राकृतिक लगाव को अपनी प्रकृति बताते हुए आज के चहल पहल से दूर रहने की भावना व्यक्त की गई, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि तिलकराज सिंह उइके द्वारा आदिवासियों को मूल निवासी एवं प्रकृति प्रेमी बताया, कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस करुणा सिंधु परौहा ने आदिवासियों को आदि काल का वासी बताते हुए आदिवासियों के जीवन में प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम के आयोजक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनय मिश्रा ने आदिवासियों को मुख्य धारा में जोड़ने एवम उनके द्वारा प्रकृति के किए गए संरक्षण

जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने किया तराई अंचल के विभिन्न गांवों का दौरा

Image
जवा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के संबंध में चर्चा हेतु जवा जनपद सीईओ से की मुलाकात  रीवा/जवा मध्यप्रदेश:- जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने तराई अंचल के भनिगवा,अतरैला जवा सहित विभिन्न गांवों का दौरा किये जहां पर लोगो की समस्याएं सुनकर वर्तमान बीजेपी सरकार के कारनामो पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज बीजेपी के शाशनकाल में जनता त्रस्त हो चुकी है ,अतरैला में बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन सहित भनिगवा के चरपरिहन पुरवा में पेयजल की समस्या देख संबंधित विभाग के अधिकारियों तक बात पहुचकर पेयजलापूर्ति के लिए आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति हेतु निराकरण के लिए पी एच ई विभाग व जिम्मेदारो तक बात रखकर समस्या के निवारण हेतु प्रयाश किया जाएगा। *जवा जनपद सीईओ से मुलाकतात कर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर हुई चर्चा।* गिरीश सिंह ने जवा जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज से मुलाकात कर जवा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को अवगत कराया साथ ही जवा जनपद मैदान के सौंदर्यीकरण हेतु चर्चा किये जिस पर सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज ने आश्वासन देते हुए जल्द जनपद मैदान को

द आदर्श डिफेंस एकेडमी की ओर से 1600 मीटर रेस का आयोजन कोर्रिया में किया गया

Image
  हरदोई:- एकेडमी संचालक सौरभ पाल  ने बताया, कि हर बार की तरह इस बार भी महीने 2 तारीख को कंपटीशन कराया गया|तकरीबन 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राउंड पर पधारे 52 ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, अगर कोई भी जरूरत मेरे से संभव हो सकती है, उसे मैं जरूर पूरी करूंगा| एकेडमी संचालक सौरभ पाल को पूरा आश्वासन देते हुए कहा, कि मेरा फुल सपोर्ट रहेगा आप की एकेडमी के साथ, सौरभ ने धर्मेंद्र सिंह का शुक्रिया अदा किया। ग्राउंड पर उपस्थित रहे हमारे भूतपूर्व सैनिक जो कि मुख्य भूमिका में रहे| राहुल सिंह (फौजी), सुशील (फौजी), के.पी. दादा (फौजी), लव कुमार (फौजी) और साथ में अरुण सिंह, आशीष पाल, सुखेंद्र सिंह, अमित, शिवकरन पाल प्रधान आदि लोग मौजूद रहे। विजेता प्रतिभागियों को फूल माला मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया।  दस बच्चों को पुरस्कार दिया गया। 1. प्रदीप कुमार कुशवाहा 2. सत्यम सिंह  3. भिबू आनंद शुक्ला 4. शैलेंद्र यादव 5.  सचिन राठौर  6. विकास वर्मा  7. सुचित कुमार  8. सचिन सिंह  9. आर्यन वर्मा  10. बिजीत कुमार बिजेता रहे। इन लोगों ने पूरी दम

संत जी का मंत्रोच्चारण के बीच भागलपुर सरयू नदी मे हुआ जल प्रवाह*

Image
सलेमपुर देवरिया कुंडौली गांव निवासी राज नारायण दास 40 वर्ष की अवस्था में देवरहा बाबा के शिष्य बने थे। लार विकास खण्ड के कुंडौली गांव में खुशी कुशवाहा व बुधिया देवी के दो संतानों में दूसरे नम्बर के राजबली कुशवाहा बचपन से ही धार्मिक विचारों के थे ।शुरू से पूजा पाठ में मन लगने के कारण जब भी इनके घर वालो ने इनकी शादी की बात की वे घर से भाग जाते थे ।उसी दौरान वे देवरहा बाबा के सानिध्य में आये ।देवरहा बाबा के आदेश पर 6 माह तक पैदल भारत भ्रमण के बाद देवरहा बाबा ने उन्हें अपना शिष्य बना लिया ।देवरहा बाबा से दीक्षा लेने के बाद उनका नाम राजनारायण दास पड़ा ।दीक्षा लेने के बाद राजनारायण दास देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों का दर्शन करते हुए जगह जगह यज्ञ भी कराए ।उनके द्वारा मेहीपुरवा बहराइच में कुंडौली नाम का गांव बसाया गया तथा मन्दिर वह कालेज भी स्थापित किया गया जहां यहां के भी बहुत लोग रहते है ।उनकी सादगी देखकर क्षेत्र के लोग उन्हें त्यागी जी के नाम से बुलाते थे ।105 वर्ष की आयु में देहावसान के बाद उनके गांव कुंडौली सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में भी उनके भक्त शोकाकुल हो गये ।संत जी का मंत्रोच्चारण के

ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों का किया अभिनंदन

Image
भाजपा की ओर से विकास खण्ड सलेमपुर के तहसील सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानगण एवम क्षेत्र पंचायत सदस्यगण का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख सीमा सिंह एवम प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू द्वारा ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गमछा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।साथ ही मुख्य अतिथि काली प्रसाद ने सभी को अपने - अपने ग्राम पंचायतों के सर्वागीण विकास के लिए शपथ दिलाई। विधायक काली प्रसाद ने कहा कि गांव व क्षेत्र की जनता ने विश्वास से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को चुना है। इसीलिए सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य जनता की उम्मीद पर खरा उतर कर विकास करें। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए हर संभव मदद की जाएगी। ग्राम पंचायतों में शासन की ओर से विकास के लिए पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है।सरकार द्वारा जनधन योजना,किसान सम्मान निधि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही है।उन्होंने ने नया ब्लाक सभागार बनवाने का वादा किया जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि सरकार गांव के विकास के लिए हमेशा तन, मन व धन से लगी है। सभी योजनाएं गांव गांव तक पहुंचेगी। केंद्र व प्रदेश सरकार ने वि

ब्लाक कैसरगंज के ग्राम नौगइया व चुलम्भा का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Image
ग्राम वासियों से योजनाओं के क्रियान्वयन का प्राप्त किया फीडबैक* मृतक के वारिसान को वितरण किया खतौनी*   कैसरगंज( बहराइच) केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकास खण्ड कैसरगंज के ग्राम नवगइयां व चुलम्भा का निरीक्षण कर ग्राम वासियों से योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त करने पर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि उन्हें योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम के मृतक के उत्तराधिकारियों को खतौनी का भी वितरण किया। ग्राम वासियों से कोविड टीकाकरण व नियमित टीकाकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जो लोग अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराये हैं वह भी यथाशीघ्र वैक्सीनेशन करा ले। उन्होंने मौजूद महिलाओं से आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के सम्बन्ध में भी फीडबैक प्राप्त किया। ग्रामों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम में घर-घर जाकर योजनाओं से वंचित पात्र लो