नेपाल के डीएम एसपी से मिले भाजपा नेता रवि गुप्ता ,भारतीय नागरिकों का विशेष ख्याल रखने ,के साथ ही जल्द बॉर्डर खोलने की उठाई मांग*
कोरोना के कारण बंद हुए भारत नेपाल बॉर्डर को दोनों देशों के नागरिकों के हित में जल्द से जल्द सभी नागरिकों के लिए खोलने व भारतीय नागरिकों का विशेष ख्याल रखने की मांग व अन्य बॉर्डर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पलिया के वरिष्ठ भाजपा नेता रवि गुप्ता नेपाल के धनगढी कैलाली के डीएम श्री खगेंद्र प्रसाद रिजाल, एवं एसपी श्री विश्व अधिकारी जी से उनके ऑफिस में जाकर मिले ,साथ ही दोनों देशों के आम नागरिकों की अन्य समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष रख कर शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग रखने के साथ ही रवि गुप्ता ने सभी पलिया क्षेत्र वासियों की तरफ से दोनों अधिकारियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ ही दोनों देशों के लोगों में प्रेम सौहार्द कायम हो इसके लिए प्रयास किए जाने की बात भी रवि गुप्ता ने कही/ इस अवसर पर *धनगढी कैलाली के एडीएम श्री हीरालाल चौधरी ,अनुसंधान के एसपी श्री रमेश डांगा जी एवं वरिष्ठ पत्रकार हेमंत पौडेल मौजूद रहे
*जिला लखीमपुर खीरी पलिया कला* *रिपोर्टर - तहसील रिपोर्टर सतीश शाक्य*
Comments
Post a Comment