रामजन्मभूमि निर्माण से ओतप्रोत 8 हज़ार किमी पदयात्रा पर अयोध्या के दो युवा संत राम वन गमन की यात्रा पर निकले युवा संत

लोकेशन-:अयोध्या

संवाददाता-: बी के यादव ब्यूरो अयोध्या

अयोध्या धाम के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध 365 पुजारियों वाला भगवान भोलेनाथ का मंदिर रमपुरवा से अमित योगी जी व सम्राट_योगी ने पिछले माह 16 जुलाई से अयोध्या से राम वन गमन यात्रा पर है वनवास के दौरान भगवान श्री राम ने 14 वर्षों में जिस जिस मार्ग से चले थे उसे राम वन गमन मार्ग कहा जाता है ये लगभग 8 हज़ार किमी लम्बा है मैंने इतिहास में बहूत खोज की कि ऐसी पद यात्रा पहले भी किसी ने की थी पर पता नही चल पाया बिना किसी संसाधन के ये यात्रा बहूत ही कठिन है कंकर पत्थर जंगल सबसे होते हुए ये यात्रा दोनों सन्त कर रहे हैं इस यात्रा में वर्षों लग सकते है रामेस्वरम तक यह यात्रा चलेगी जहां आज के समय में युवा धर्म से विमुख होकर पाश्चात्य की तरफ भाग रहे है ऐसे में ये यात्रा हिन्दू सनातन धर्म एवँ युवाओं को पुनः धर्म की तरफ आकर्षित करेगी एवँ भारतवर्ष को सम्बल प्रदान करेगी यात्रा जिस डगर से जिस रास्ते से निकल रही वहां इन अयोध्या के संतों में लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की झलक दिखाई दे रही है।




 जगह जगह लोग रोककर फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं आरती उतारी जा रही है पैर धोकर लोग माथे पर लगा रहें हैं सच में मुझे भी गर्व की अनुभूति हो रही है क्योंकि हम अयोध्यावासी होने के नाते भगवान श्री राम के वंशज है और ये यात्रा महादेव मंदिर के संत कर रहें है जिस मंदिर परिवार का मैं भी एक सक्रिय सदस्य हूं भगवान श्री राम दोनों संतों को मजबूती प्रदान करें जिससे उनका संकल्प पूरा हो यात्रा मंगलमय हो पुनः राम राज्य की स्थापना हो और भारत पुनः विश्व वैभव को प्राप्त कर विश्व गुरु बने।।

Comments

Popular posts from this blog