*पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा समाधान दिवस पर भलुअनी, खुखुन्दू व सलेमपुर थाने पर पंहुचकर लोगों की सुनी गयी समस्याएं*


प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें बीट पुलिस अधिकारीःएसपी*


*प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करें क्षेत्राधिकारीगणःएसपी*

*प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहींःएसपी*


 जनपद देवरिया के समस्त थानो पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना भलुअनी, खुखुन्दू एवं सलेमपुर में सामाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कराते हुए मौके पर भेजा गया, जिसके क्रम में थाना भलुअनी पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए एवं मौके पर 03, थाना खुखुन्दू में 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर 07, थाना सलेमपुर में 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों में राजस्त व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जाॅच करायी जा रही है। जिसके शीघ्र निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना भलुअनी, खुखुन्दू एवं सलेमपुर के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। इसी क्र्रम में अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजेश कुमार सोनकर द्वारा थाना लार में लोगों की शिकायत सुनते हुए प्राप्त 02 शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस टीम को निर्देशित किया गया, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना बघौचघाट, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर द्वारा थाना रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी बरहज द्वारा थाना भलुअनी पर लोगों की समस्याओं को सुना गया, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थानों पर आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कुल जनपद देवरिया के थानों पर 124 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसके परिप्रेक्ष्य में राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर कुल 57 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। लम्बित प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog