नेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए सिद्धार्थ नगर के युवा

सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश

इंडिया रिपब्लिक न्यूज़  

मधुर श्याम पॉटर

(महाराजगंज ब्यूरो रिपोर्ट)

जनपद महाराजगंज के पड़ोसी जिला सिद्धार्थनगर के युवाओं ने बीते 23 जनवरी को विश्व का सबसे लंबा तिरंगा झंडा फहरा कर महारत हासिल की जिसकी चर्चा देश के कोने कोने में फैल गई उसी तिरंगे के उपलक्ष में 25 अगस्त 2021 को

दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में नेशनल आइकन अवार्ड 2021 द्वारा किया गया सम्मानित विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के जिला प्रभारी रमेश वर्मा व उनके साथी अमित खनाल दिलीप सोनी अक्षय तिवारी को अवार्ड व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित !

साथ ही रमेश वर्मा ने कहा की


सिद्धार्थनगर का नाम विश्व पटल पर ले जाने में स्थानीय युवाओं का बहुत बड़ा  सहयोग है!

जिस मौके एनसीआर अब तक न्यूज के मालिक मोहित नारायण ने कहा की रमेश वर्मा व उनके देश भक्त साथियों के जैसे युवाओं की देश को बहुत जरूरत है, जो देश व अपने जिले का नाम विश्व स्तर पर दर्ज कराने में सफल हुए साथ ही सामाजिक कार्यों में रमेश वर्मा की टीम कई वर्षों से सदैव तत्पर  है ! किसी भी सामाजिक समस्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में इन युवाओं  की मौजूदगी हमेशा रहती है चाहे वह बाढ़ पीड़ित हो कोरोना काल हो या देश के ऊपर आने वाले किसी भी प्रकार की समस्या  हो !

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बंधु ,विशेष अतिथि बॉलीवुड कलाकार राहुल भूचर , इंडिया टीवी के प्रोड्यूसर मुकेश शर्मा , मानवाधिकार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखा सरोज , राज्यसभा टीवी से दिनेश आनंद व आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे |

Comments

Popular posts from this blog