द आदर्श डिफेंस एकेडमी की ओर से 1600 मीटर रेस का आयोजन कोर्रिया में किया गया

 





हरदोई:- एकेडमी संचालक सौरभ पाल  ने बताया, कि हर बार की तरह इस बार भी महीने 2 तारीख को कंपटीशन कराया गया|तकरीबन 80 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि के रूप में ग्राउंड पर पधारे 52 ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, अगर कोई भी जरूरत मेरे से संभव हो सकती है, उसे मैं जरूर पूरी करूंगा|

एकेडमी संचालक सौरभ पाल को पूरा आश्वासन देते हुए कहा, कि मेरा फुल सपोर्ट रहेगा आप की एकेडमी के साथ, सौरभ ने धर्मेंद्र सिंह का शुक्रिया अदा किया। ग्राउंड पर उपस्थित रहे हमारे भूतपूर्व सैनिक जो कि मुख्य भूमिका में रहे| राहुल सिंह (फौजी), सुशील (फौजी), के.पी. दादा (फौजी), लव कुमार (फौजी) और साथ में अरुण सिंह, आशीष पाल, सुखेंद्र सिंह, अमित, शिवकरन पाल प्रधान आदि लोग मौजूद रहे। विजेता प्रतिभागियों को फूल माला मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया।

 दस बच्चों को पुरस्कार दिया गया।

1. प्रदीप कुमार कुशवाहा

2. सत्यम सिंह 

3. भिबू आनंद शुक्ला

4. शैलेंद्र यादव

5.  सचिन राठौर 

6. विकास वर्मा 

7. सुचित कुमार 

8. सचिन सिंह 

9. आर्यन वर्मा 

10. बिजीत कुमार बिजेता रहे।

इन लोगों ने पूरी दम लगा कर अपना-अपना स्थान हासिल किया, सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने ढेर सारी बधाई और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की एकेडमी संचालक ने बताया की उनका एक ही सपना है, जो भी डिफेंस की तैयारी करें, उन सभी बच्चों का सिलेक्शन हो, तभी उनकी मेहनत सफल होगी|

इंडिया रिपब्लिक के लिए हमारे संवाददाता कपिल मौर्या की यह खास रिपोर्ट✍️✍️✍️✍️✍️

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog