लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही, नदी व नालो का जलस्तर बढ़ा , आधे दर्जन से अधिक गांव बाढ की चपेट
महाराजगंज बृजमनगंज- प्रशासन के लोग किसी भी आपातकालीन समस्या से निपटने के लिए मुस्तैद दिखे उन इलाकों का दौरा प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है जो बाढ़ इलाके में आते हैं उन इलाकों पर प्रशासन की निगाह बनी है जैसे ग्राम पंचायत गुजरौलिया रसोइया, मदरहना, नवडिहवा, कठहवा, सेमरहवा मोहाव, गोपालपुर आदि जगहों पर निकाह बनी हुई है मेंवाचस्पति सिंह, तहसीलदार महोदय फरेंदा ने ग्राम प्रधान गुजरौलिया सोनू सिंह के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रसोइया कठहवा एवं गुजरौलिया खास का किया दौरा।फसल की क्षति का मुआवजा एवं अन्य मदद करने का भी दिया आश्वासन
इंडिया रिपब्लिक न्यूज़ ब्लॉक क्राइम रिपोर्टर संजय राज की खास रिपोर्ट
Comments
Post a Comment