गौराडांड शिव मंदिर पर काँवरिया संघ की तरफ से किया गया विशाल भंडारे का आयोजन।*



प्रतापगढ़ जिले के संडवा चंडिका ब्लाक के गौराडांंड़ के शिव मंदिर पर कांवरिया संघ कि तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में लोग भंडारे में पहुंच कर बाबा के इस भंडारे में अपना सहयोग दिया और प्रसाद ग्रहण किया।

कांवरिया संघ के तमाम कार्यकर्ता के सौजन्य से यह भण्डारा किया गया।

जिसमें प्रभु दयाल सिंह ठेकेदार आशीष मौर्या, सुरेंद्र, वाशु, देवइरशाद, कोटेदार, जय प्रकाश सिंह, सुपारी, ठेकेदार समुझ, ठेकेदार प्रिंस सिंह, संकर, रजक, आशीष कोरी, अजय सौरभ सहित क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सूरज शर्मा ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।

Comments

Popular posts from this blog