6 वर्ष के बच्चे के तालाब में डूबने से हुई मौत परिवार में मचा कोहराम।

मोहम्मद इजहार

खीरों (रायबरेली) - थाना क्षेत्र के कस्बा खीरों में फतेह शहीदशाह की मजार के पास के तालाब में डूबकर एक 6 वर्षीय नौनिहाल बच्चे की मौत हो गयी । परिजनों ने बिना कोई कानूनी कार्यवाही किये शव का अन्तिम संस्कार कर दिया । 

      जानकारी के अनुसार कस्बा खीरों निवासी मोहम्मद आवेश (6) पुत्र अब्दुल सोमवार की दोपहर को पासपड़ोस के बच्चों के साथ खेलते-खेलते कस्बा खीरों के फतेह शहीदशाह की मजार के पास स्थित तालाब के किनारे पहुँच गए । अचानक मोहम्मद आवेश का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया । यह देखकर साथ में खेल रहे बच्चों ने घटना की सूचना मोहम्मद आवेश के परिजनों को दी । परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से उसे तालाब से बाहर निकाला और सीएचसी खीरों पहुँचाया । जहाँ डॉक्टरों ने पहुँचते ही उसे मृत घोषित कर दिया । परिजनों ने शव वापस घर लाकर बिना कोई कानूनी कार्यवाही किये शव का अंतिम संस्कार कर दिया । इस घटना से मृतक की माँ नूरबानों, पिता अब्दुल रज्जाक, बहन फरहीन बानो, महबिस बानो भाई मो0 कैफ दादा मो0हनीफ, दादी इरसादन सहित पूरे परिवार का रो रोकर बुराहाल है । प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दी गयी थी । लेकिन मौके पर पहुँचने पर मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्यवाही करने से मना कर दिया । इसलिए शव परिजनों को सौंप  दिया गया है ।

Comments

Popular posts from this blog